सैम अयूब के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, पाकिस्तान ने घर में घुसकर पीटा; टी20I में फिर हुई शर्मसार

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले T20I में 14 रन से मात दी। सैम अयूब की विस्फोटक बैटिंग ने कैरेबियाई टीम की कमर तोड़ दी। इस हार के साथ वेस्टइंडीज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। विंडीज की टीम अब लगातार 6वां T20I मैच हार चुकी है।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में बदलाव किए थे, लेकिन उसके बावजूद उसे हार ही झेलनी पड़ी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20I सीरीज में उसे क्लीन स्वीप किया था।

वहीं, तीन टेस्ट मैचों में भी कंगारू टीम ने उसे 3-0 से मात दी थी। इस तरह अपने घर में मेजबान टीम की लगातार आठवीं हार है। वहीं, पाकिस्तान ने जीत के साथ 1-0 से बढ़त बना ली।

WI vs PAK 1st T20I: सैम अयूब की फिफ्टी के दम पर जीता पाकिस्तान
दरअसल, पाकिस्तान (West Indies vs Pakistan) के युवा बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए पहली ही T20I में जीत की नींव रख दी। अयूब ने सिर्फ 38 गेंदों में 57 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

उनकी आक्रामक शुरुआत ने पाकिस्तानी पारी (WI vs PAK 1st T20I) को तेज रफ्तार दी और मिडिल ऑर्डर ने उस मोमेंटम को बनाए रखा। पाकिस्तान के ओपनर फरहान 14 रन ही बना सके।

फखर जमान ने 28 और हसन नवाज ने 24 रन की पारी खेली। इस तरह पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। विंडीज की टीम की तरफ से शमार जोसेफ ने तीन विकेट सिए, जबकि होल्डर-हुसैन और रोमारियो को एक-एक सफलता मिली।

WI vs PAK: वेस्टइंडीज की T20I में लगातार छठी हार
इसके जवाब में शाई होप की अगुवाई वाली कैरेबियाई टीम एक बार फिर T20I मुकाबले में लड़खड़ा गई। पूरी टीम 20 ओवर में 164 रन पर ही ढेर हो गई। शुरुआत जॉनसन और एंड्रयू ने शानदार की थी। दोनों ने 35-35 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ।

कप्तान शाई होप महज 2 रन बनाकर चलते बने। गुडाकेश खाता तक नहीं खोल पाए। जेसन होल्डर ने नाबाद 30 रन बनाए, जबकि शमार ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। इस तरह विंडीज की टीम 164 रन ही बना सकी। यह लगातार वेस्टइंडीज के लिए छठी T20I हार रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button