दिल्ली: एमसीडी का कूड़े से आजादी और स्वच्छता अभियान आज से

इसके लिए एमसीडी के सभी विभागों और जोनल अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अभियान की शुरुआत सभी जोनल और विभागीय कार्यालयों की सफाई से होगी।

दिल्ली सरकार की पहल पर शुक्रवार से एक माह के लिए कूड़े से आजादी-स्वच्छता अभियान शुरू होगा। इसके लिए एमसीडी के सभी विभागों और जोनल अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अभियान की शुरुआत सभी जोनल और विभागीय कार्यालयों की सफाई से होगी।

इस दौरान पुराने कागज, फर्नीचर, कार्ड बोर्ड आदि को इकट्ठा कर री-साइक्लिंग एजेंसियों को सौंपा जाएगा। साथ ही, हर कार्यालय में दो कूड़ेदान अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे ताकि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग किया जा सके। एमसीडी की सफाई टीम अगस्त में हर शनिवार को झुग्गी बस्तियों में विशेष अभियान चलाएगी जिसमें नालियों की सफाई, कचरे का हटाना और झाड़ू लगाना शामिल है।

वहीं, एक से 15 अगस्त तक राजधानी के 500 से अधिक प्रमुख वाणिज्यिक बाजारों में रात के समय विशेष सफाई अभियान चलेगा ताकि दिन में आम जनता को असुविधा न हो। इधर, 4 से 14 अगस्त के बीच सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की सफाई के साथ-साथ पेट्रोल पंप, रेस्तरां और होटलों के शौचालयों का निरीक्षण कर बेहतर बनाने की कार्रवाई होगी। इसी दौरान पार्कों और बाग-बगीचों में सफाई व पौधरोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत चलाया जाएगा। पार्कों के आसपास सड़क किनारे झाड़ियों की छंटाई भी होगी।

स्कूलों और युवाओं की भागीदारी
एमसीडी ने 11-12 अगस्त को स्कूलों और उनके आसपास की सफाई की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग और सफाई विभाग को सौंपी है। साथ ही, 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कॉलेजों, एनसीसी, एनएसएस व माई भारत वॉलंटियर्स के साथ प्लॉग रन आयोजित होगी। इसमें छात्र कचरा उठाते हुए दौड़ लगाएंगे। सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे ताकि युवाओं में जागरूकता बढ़े।

रेलवे ट्रैक और निर्माण मलबे पर भी फोकस
रेलवे ट्रैकों के किनारे पड़े ठोस कचरे को हटाने के लिए 1, 7, 14 और 21 अगस्त को विशेष सफाई की जाएगी जिसमें सफाई विभाग और मेंटेनेंस विभाग मिलकर काम करेंगे। वहीं, 4, 11 व 18 अगस्त को निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट के लिए विशेष संग्रहण अभियान भी चलेगा।

अभियान के तहत सफाई व्यवस्था मजबूत होगी : सत्या
स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य न केवल सफाई व्यवस्था को मजबूत करना है बल्कि नागरिकों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता भी बढ़ाना है। अभियान को बहुस्तरीय और बहुआयामी दृष्टिकोण के साथ लागू किया जाएगा ताकि इसके परिणाम दीर्घकालिक और प्रभावी हों।

12 जोन में चलेगा सफाई अभियान : मेयर
मेयर राजा इकबाल सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि कूड़े से आजादी अभियान के तहत पूरे अगस्त में एमसीडी के सभी 12 जोन में सफाई होगी। अभियान के तहत कॉलोनियों, बाज़ारों, स्कूलों, स्लम क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थलों पर गहन सफाई, कचरे का पृथक्करण और जागरूकता गतिविधियां चलाई जाएंगी। रेलवे ट्रैक और सीएंडडी वेस्ट हटाने पर भी विशेष जोर दिया जाएगा। सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उन्मूलन के साथ दीवारों की पेंटिंग, पौधरोपण और आर्ट आधारित गतिविधियों से सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, बाजार संघ, स्कूल-कॉलेज, एनजीओ से सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button