
बाजार में करीब 30 साल से ज्यादा समय से काराबोर कर रही वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्माक्यूटिकल्स कंपनी का मार्केट कैप 119 करोड़ रुपये है। इस कंपनी ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान एक साथ किया है। कंपनी अपने 10 रुपये वाले शेयरों की कीमत को और कम करना चाहती है ताकि निवेशकों के लिए इसकी खरीद और आसान हो जाए।
वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्माक्यूटिकल्स कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा
शेयर बाजार में अर्निंग सीजन चल रहा है यानी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश कर रही हैं, और साथ ही डिविडेंड व बोनस शेयर देने जैसे अहम ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में एक फार्मा कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बोनस इश्यू देने व स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया है। खास बात है कि वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्माक्यूटिकल्स कंपनी के शेयर का भाव महज 10 रुपये है। बाजार में करीब 30 साल से ज्यादा समय से काराबोर कर रही इस कंपनी का मार्केट कैप 119 करोड़ रुपये है।
बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के जरिए कंपनी अपने 10 रुपये वाले शेयरों की कीमत को और कम करना चाहती है ताकि निवेशकों के लिए इसकी खरीद और आसान हो जाए।
किस रेशियो में मिलेंगे बोनस शेयर
वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्माक्यूटिकल्स के शेयरों का मौजूदा भाव 10.60 रुपये है और 11 अगस्त को शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने शेयरधारकों एक पर एक बोनस (1:1 के रेशियो में) शेयर देगी। इसके साथ ही, कंपनी 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करेगी। हालांकि, कंपनी ने इन दोनों कॉरपोरेट एक्शन के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। क्योंकि, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट पर फैसला कंपनी के बोर्ड व शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।