
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में इस समय शोक की लहर दौड़ पड़ी है। टीम के पूर्व कप्तान और कोच का निधन हो गया है। 89 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। इस खिलाड़ी को 13 घंटे की मैराथन पारी खेलने के अलावा मुश्किल समय में संन्यास का फैसला वापस लेने के लिए जाना जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का हुआ निधन
89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
ऑस्ट्रेलिया के पहले फुल टाइम कोच की संभाली थी जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और बल्लेबाज बॉब सिम्पसन का शनिवार को सिडनी में निधन हो गया। 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी के अलावा टीम के पहले फुल टाइम कोच भी थे।
सिम्पसन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे प्रभावी शख्सियतों में से एक थे। उन्होंने 1957 से लेकर 1978 तक अपने देश के लिए 62 टेस्ट मैच खेले और 71 विकेट भी लिए। वह स्लिप के शानदार फील्डरों में गिने जाते थे। 16 साल की उम्र में उन्होंने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और पूरे करियर में कुल 21,029 रन बनाने के अलावा 349 विकेट भी अपने नाम किए।