बिहार: समस्तीपुर में गंगा की बाढ़ से तबाही, गांव डूबे

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के नवघोडिया, जौनापुर, मटियोर, चापर समेत कई गांव अब भी गंगा की बाढ़ से प्रभावित हैं। पानी घरों में भरा हुआ है और झोपड़ियां डूबी हुई हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

गंगा नदी में आई बाढ़ ने समस्तीपुर जिले के दर्जनों गांवों को जलमग्न कर दिया है। गांवों और घरों में पानी घुसने के कारण लोग बेघर होकर बांधों व सड़कों किनारे अस्थायी तंबुओं में गुजर-बसर करने को विवश हैं। न पीने का पानी है, न भोजन का इंतजाम। बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से मदद नदारद है। हालात इतने गंभीर हैं कि लोग जुगाड़ू नाव बनाकर अपने डूबे घरों की रातभर रखवाली कर रहे हैं।

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के नवघोडिया, जौनापुर, मटियोर, चापर समेत कई गांव अब भी गंगा की बाढ़ से प्रभावित हैं। पानी घरों में भरा हुआ है और झोपड़ियां डूबी हुई हैं। हालांकि कुछ इलाकों से धीरे-धीरे पानी निकलने लगा है, लेकिन इससे लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है। गांव छोड़कर तंबुओं में रह रहे परिवारों को हर वक्त भूख-प्यास और बीमारी का खतरा सता रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button