
Oppo अपनी नई Reno 15 सीरीज पर काम कर रहा है और ये स्मार्टफोन लाइनअप जल्द ही मार्केट में एंट्री कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Reno 15 और Reno 15 Pro के अलावा एक कॉम्पैक्ट वेरिएंट भी आने की संभावना है। इन फोन्स में Reno 14 सीरीज के मुकाबले बेहतर कैमरा कलर रिप्रोडक्शन और बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। लॉन्च 2025 की दूसरी छमाही में हो सकता है।
Oppo Reno 15 सीरीज जल्द ही ‘कॉम्पैक्ट’ वेरिएंट के साथ लॉन्च हो सकती है, ऐसा चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर एक टिपस्टर ने बताया। Oppo Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G के संभावित सक्सेसर्स पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुके हैं, लेकिन ये एक तीसरे वेरिएंट के साथ भी आ सकते हैं जिसमें छोटी स्क्रीन होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Oppo Reno 15 सीरीज 2025 की दूसरी छमाही में डेब्यू कर सकती है। फोन्स में Reno 14 सीरीज के मुकाबले अपग्रेडेड कैमरा और बेहतर कलर रिप्रोडक्शन भी देखने को मिल सकता है।
Oppo Reno 15 सीरीज डिस्प्ले साइज (एक्सपेक्टेड)
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के एक पोस्ट के मुताबिक, कंपनी Oppo Reno 15 सीरीज को तीन अलग-अलग डिस्प्ले साइज में पेश कर सकती है। स्टैंडर्ड Reno 15 में 6.3-इंच का कॉम्पैक्ट डिस्प्ले दिया जा सकता है, जबकि Reno 15 Pro वेरिएंट 6.78-इंच टचस्क्रीन के साथ आ सकता है। कंपनी लाइनअप में एक और वेरिएंट भी पेश कर सकती है, जिसमें 6.59-इंच डिस्प्ले होगा।
टिपस्टर ने ये भी बताया कि शुरू में कंपनी सिर्फ कॉम्पैक्ट और Pro वेरिएंट लॉन्च करने वाली थी, लेकिन बाद में 6.59-इंच डिस्प्ले वाला मॉडल भी जोड़ा गया। फिलहाल ये साफ नहीं है कि ओप्पो इन स्मार्टफोन्स को कब लॉन्च करेगा, लेकिन पहले इनका डेब्यू चीन में होने की उम्मीद है।
हाल की एक रिपोर्ट में कहा गया कि Oppo Reno 15 और Reno 15 Pro नवंबर में लॉन्च हो सकते हैं। लेटेस्ट डिटेल के मुताबिक, Reno 15 कॉम्पैक्ट मॉडल होगा जिसमें 6.3-इंच डिस्प्ले होगा, जबकि Reno 15 Pro वेरिएंट में 6.8-इंच पैनल मिलेगा।
Oppo Reno 15 सीरीज़ में एडवांस्ड इमेजिंग टेक्नोलॉजी और Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G की तुलना में बेहतर कलर रिप्रोडक्शन मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन्स में बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है।
इस साल की शुरुआत में, Oppo Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G लॉन्च किए गए थे। Reno 14 में 6.59-इंच और Reno 14 Pro 5G में 6.83-इंच का 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया था। जहां स्टैंडर्ड मॉडल MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर चलता है, वहीं Reno 14 Pro में Dimensity 8450 चिप है। दोनों ही फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। स्टैंडर्ड मॉडल में 6,000mAh बैटरी है, जबकि Reno 14 Pro 5G में 6,200mAh बैटरी है।