जेल में हत्यारे ने काटी थी संजय दत्त की दाढ़ी, पैसे कमाने के लिए बागी 4 एक्टर को करना पड़ा था ये काम

हालिया मूवी बागी 4 (Baaghi 4) में खलनायिकी दिखाने वाले अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए थे और उन्होंने यहां अपने जेल के दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया कि वह जेल में कैसे रहे थे और क्या-क्या किया था।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भले ही खूब सक्सेस देखा है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं रही है। करियर के पीक पर उन्हें जेल जाना पड़ा था।

संजय दत्त को 1993 के मुंबई बम धमाकों से जुड़े आर्म्स एक्ट के एक मामले में कई बार जेल की सजा हुई थी। वह कुल 5 साल तक जेल में रहे थे। इस दौरान उन्होंने कैसे वहां गुजारा किया, इस बारे में एक्टर ने इस बारे में बात की है।

संजय दत्त ने जेल में कमाए पैसे
हाल ही में संजय दत्त द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) आए। उन्होंने बताया कि जेल में उन्होंने छोटे-मोटे काम करके पैसा कमाया। यही नहीं, उन्होंने रेडियो शो बनाया और ड्रामा कंपनी बनाई है। जब अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने उनसे जेल के दिनों में बढ़ईगीरी किया है। तब संजय ने कहा-

मुझे पगार मिलती थी (बढ़ईगीरी के लिए), अगर मैंने कुर्सियां बनाई तो पगार मिलती थी या पेपर बैग्स तो पगार मिलती थी।

संजय दत्त ने जेल में बनाई ड्रामा कंपनी
बागी 4 एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने Radio YCP FM नाम से एक रेडियो चैनल भी बनाया था। उन्होंने थिएटर ग्रुप के बारे में बात करते हुए कहा था-

मैंने एक नाटक कंपनी भी शुरू की थी। मैं वहां उसका डायरेक्टर था और मर्डर वाले सब नाटक करते थे।

संजय दत्त ने खुलासा किया कि एक बार वह जेल में अपनी दाढ़ी बनवा रहे थे। एक शख्स उनकी दाढ़ी बनवाने आया तो उन्होंने उनसे पूछा कि वह कितने साल तक जेल में हैं। तब शख्स ने बताया कि वह 15 साल से जेल में हैं। उन्होंने इसकी वजह पूछी तो बताया कि उन्होंने डबल मर्डर किया था। यह सुनते ही संजय दत्त के तोते उड़ गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button