
बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में लूट की बाइक दरोगा के घर मिली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बाइक बरामद कर ली है। जांच कर रही है।
बरेली में कोर्ट के आदेश पर लूट का मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। अब लूट की बाइक दरोगा के घर से मिली है। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव तुलसीपुर निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि 13 मार्च को वह अपने फूफा के साथ बाइक से रिश्तेदारी से गांव लौट रहे थे। रास्ते में गांव के ही धर्मवीर और सुरजीत ने घेर लिया। उनसे 10 हजार रुपये और बाइक लूट ली।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर आठ जून को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इसके बाद पुलिस ने न तो लूट की बाइक व नकदी बरामद की, न आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बरामद की बाइक
इस संबंध में उन्होंने वकील के जरिये कोर्ट को अवगत कराया। यह भी बताया कि लूट की बाइक आरोपियों के कब्जे में है। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को पुलिस ने भोजीपुरा के मॉडल विलेज में रहने वाले एक दरोगा के घर से बाइक बरामद कर ली।
इस संबंध में इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने जानकारी होने से इन्कार कर दिया। एसपी साउथ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मामला पेशबंदी का है। जांच कराई जा रही है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।