फ्लिपकार्ट BBD सेल से पहले गूगल के प्रीमियम 5G फोन पर डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल शुरू होने से पहले गूगल Pixel 9 Pro पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। यह प्रीमियम 5G फोन 99999 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसकी शुरुआती कीमत 109999 रुपये थी। इस डिवाइस में 6.3 इंच का LTPO डिस्प्ले और गूगल का Tensor G4 चिपसेट है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी है।

फ्लिपकार्ट पर जल्द ही बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत होने जा रही है। इस सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कई अन्य प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है। हर साल, खरीदार अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को कम कीमतों पर खरीदने के लिए इस सेल का बेसब्री से इंतजार करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस Flipkart BBD सेल से पहले Google के प्रीमियम 5G फोन, Google Pixel 9 Pro पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। चलिए इस शानदार डील के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Google Pixel 9 Pro पर डिस्काउंट ऑफर
गूगल ने इस डिवाइस को पिछले साल भारत में 1,09,999 रुपये में शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि अभी फ्लिपकार्ट पर यह प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस सिर्फ 99,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यानी अभी आप फोन पर सीधे 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ले सकते हैं। आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके भी इस फोन पर शानदार डिस्काउंट ले सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज डिस्काउंट पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।

Google Pixel 9 Pro के स्पेसिफिकेशन
गूगल Pixel 9 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 6.3-इंच का LTPO डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही इस फोन में आपको 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। साथ ही फोन की डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें गूगल का ही Tensor G4 चिपसेट है। इसके अलावा फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4,700 mAh की बैटरी मिलती है।

Google Pixel 9 Pro के कैमरा स्पेक्स
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही इस फोन में 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम वाला 48MP का टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है। सेल्फी लवर्स के लिए इस डिवाइस में आगे की तरफ 42MP का सेल्फी कैमरा है।

Show More

Related Articles

Back to top button