
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बृहस्पतिवार को बीड जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए केंद्र से सहायता मांगेगी। इस संबंध में एक पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा जाएगा। राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड और अन्य जिलों में इस सप्ताह के शुरू में भारी बारिश और बाढ़ के कारण फसलों और आवासीय संपत्तियों की बड़े पैमाने पर तबाही हुई। इसके बाद विपक्षी दलों ने सरकार से क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की।
पवार ने कहा कि सरकार उन मामलों में सहायता प्रदान करने के प्रति सकारात्मक है जहां बाढ़ के कारण कृषि भूमि की पूरी मिट्टी बह गई है। सरकार इसके जीर्णोद्धार के लिए सहायता प्रदान करेगी। इन जलाशयों में कीचड़ बहने के कारण किसानों के कुएं नष्ट हो गए हैं। हम ऐसे मामलों में भी सहायता करेंगे।
उन्होंने कहा कि बीड में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार को मदद की जरूरत है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई में हैं। सीएम और दोनों डिप्टी सीएम द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र उन्हें मदद के लिए दिया जाएगा। जहां भी कोई आपदा होती है, अमित शाह मदद करते हैं और वह हमारे लिए भी सहायता की घोषणा करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने पंजाब समेत अन्य राज्यों की मदद की है। इसलिए महाराष्ट्र सरकार भी मदद मांगेगी। बाढ़ की स्थिति से न केवल फसलों को नुकसान पहुंचा है, बल्कि बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है।
विपक्ष की ओर से की जा रही कृषि ऋण माफी की मांग पर पवार ने कहा कि मैं वही कहता हूं जो सच है। मैं राजनीति नहीं करना चाहता। लेकिन जहां भी जरूरतमंदों की मदद करनी है, हम कहीं भी पीछे नहीं हट रहे हैं। हम लड़की बहन, बिजली बिल माफी, संजय गांधी निराधार योजना जैसी योजनाओं के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं। सरकार आम आदमी की मदद कर रही है।
कटगांव पहुंचे उद्धव
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय राउत और अंबादास दानवे के साथ भारी बारिश के कारण फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए कटगांव गांव पहुंचे।