महाअष्टमी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की शीतला माता और पटनदेवी माता की पूजा-अर्चना

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्रि की महाअष्टमी के अवसर पर अगमकुओं स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी मंदिरों में भी विधिवत पूजा की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन अगमकुओं स्थित शीतला माता मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर और छोटी पटनदेवी मंदिर में भी जाकर विधिवत पूजा-अर्चना की। पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधिवत पूजा कराई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मां शीतला देवी, मां बड़ी पटनदेवी और मां छोटी पटनदेवी से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि और प्रगति की कामना की।

मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित बड़ी देवी जी और दलहट्टा देवी जी जाकर भी मां भगवती दुर्गा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंगवस्त्र, पाग और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

पूजा-अर्चना के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित आयोजकगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button