
मोहनलालगंज। महिलाओं की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से अश्लील फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल करने वाले मऊ के सौरभ यादव (21) व अहमद खेड़ा के सूरज कुमार (22) को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक मोहनलालगंज के एक गांव निवासी पीड़िता के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोग उसकी बहन के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे हैं। साथ ही आरोपी उन तस्वीरों को पीड़िता के परिचितों को भी भेज रहे हैं। पुलिस ने साइबर क्राइम की मदद से जांच शुरू की और पांच दिन के अंदर दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
इंस्टाग्राम से मिले डाटा और आईपी एड्रेस के विश्लेषण के बाद आरोपियों की पहचान हुई। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पीड़िता की असली इंस्टाग्राम प्रोफाइल से तस्वीरें डाउनलोड कर एआई से एडिट कर उन्हें अश्लील रूप में तैयार किया। इसके बाद फर्जी अकाउंट बनाकर पोस्ट कर दिया। आरोपियों ने कई महिलाओं की तस्वीरों को इसी तरह एडिट किया था। उनके मोबाइल से करीब 50 महिलाओं की फोटो और 10 से अधिक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड बरामद हुए हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी किसी अन्य व्यक्ति के वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर रहे थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके। जांच के दौरान उन्होंने पुलिस को चुनौती भी दी थी कि मुझे कोई पकड़कर दिखाए।