यूजीसी ने 37 विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर सूची में डाला

यूजीसी ने नियमों का पालन न करने पर 37 विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर सूची में डाल दिया है। इनमें कई राज्यों के संस्थान शामिल हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 37 विश्वविद्यालयों को अपनी वेबसाइट पर अनिवार्य जानकारियां अपलोड करने के लिए दो हफ्तों का अल्टीमेटम दिया है। यदि ये विश्वविद्यालय इस अवधि में ऐसा नहीं करते हैं, तो यूजीसी नियमों के तहत उनकी मान्यता से लेकर कोर्स और डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई पर रोक लगा देगी।

यूजीसी सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी की ओर से इन विश्वविद्यालयों के नाम सार्वजनिक कर दिए गए हैं। डिफॉल्टर सूची में आगरा स्थित अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय, देहरादून का माया देवी विश्वविद्यालय, भोपाल का अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय और जबलपुर का महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय समेत 37 विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं।

वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद यह विश्वविद्यालय नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके कारण, दाखिले के समय छात्रों और अभिभावकों को सही जानकारियां नहीं मिलती हैं। कई छात्रों ने यूजीसी को शिकायतें भेजी हैं कि विश्वविद्यालय लुभावने तरीके से भ्रामक जानकारियां देकर दाखिला लेते हैं। इसी आधार पर अब सभी उच्च शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट को जांचा जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button