दुकान से 60 हजार रुपये की नकदी और सामान चोरी

जाहू (हमीरपुर)। भोरंज उपमंडल के तहत जाहू बस अड्डे की एक दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना रविवार रात की है। चोरी की घटना से बाजार के दुकानदारों में डर का माहौल है। दुकानदार टेक चंद ने सोमवार सुबह जब दुकान खोली तो देखा कि दुकान के पिछले दरवाजे के साथ लगी टिन को हटाकर चोरी का अंजाम दिया गया, गल्ला दूर पड़ा था। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि दुकान से 60 हजार रुपये की नकदी और लगभग 15 हजार की सिगरेट और अन्य सामान चोरी हुआ है। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

उधर जाहू पुलिस चौकी के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। दुकानदार के बयान दर्ज कर लिए हैं। दुकान में कोई भी सीसीटीवी कैमरे न होने के वजह से आसपास की दुकानों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button