क्या वाकई ‘गौतम गंभीर हाय-हाय’ के नारों से गूंजा इंदौर स्टेडियम?

इंदौर में न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारने के बाद, भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के खिलाफ ‘हाय-हाय’ के नारे लगाते हुए फैंस एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, ये माना जा रहा है कि ये वीडियो एडिट किया गया है और इसमें इस्तेमाल की गई ऑडियो क्लिप पुरानी है, जो पिछले साल भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान की है।

Gautam Gambhir Haaye Haaye Viral Video: इंदौर में भारत को तीसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर फैंस के निशाने पर हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से ऐतिहासिक जीत हासिल की।

जहां पहली बार कीवी टीम ने भारत में वनडे सीरीज जीती और टीम इंडिया के सालों पुराने जीत के सिलसिले को तोड़ दिया। भारत की ऐतिहासिक हार के बाद कोच गौतम गंभीर को लेकर एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस स्टेडियम में ‘गंभीर हाय-हाय’ के नारे लगा रहे हैं, लेकिन ये वीडियो रियल नहीं है, बल्कि इसे एडिट किया गया है।

‘Gautam Gambhir हाय-हाय’ वीडियो का सच
दरअसल,वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि विराट कोहली, कोच गौतम गंभीर, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा और केएल राहुल के साथ इंदौर स्टेडियम में खड़े हुए हैं, जबकि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कोई उनकी स्टैंड्स से वीडियो रिकॉड कर रहा है।

वीडियो में ‘गंभीर हाय-हाय’ के नारे फैंस स्टैंड्स से लगा रहे हैं। ये देखकर टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी अच्छा नहीं लगा और वह इस बारे में अपने साथी खिलाड़ियों से बात करते हुए इन फैंस की ओर इशारा करते नजर आए।

ये माना जा रहा है कि वीडियो की ऑडियो में जो ‘गंभीर हाय-हाय’ की आवाज सुनाई दे रही है, वह असली नहीं हैं, बल्कि ये दूसरी वीडियो से ऑडियो ली गई है। पिछले साल भारत-साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट मैच के दौरान फैंस ने हेड कोच गंभीर के नारे लगाए थे।

अब जो वीडियो एडिट की गई है उसमें इस ऑडियो को लिया गया है। हालांकि, यह पक्का नहीं कहा जा सकता कि इंदौर में कुछ फैस ने गंभीर को परेशान किया था या नहीं, क्योंकि ग्राउंड पर मौजूद कई मीडिया कर्मियों की तरफ से कोई कंफर्म रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन इस वायरल वीडियो को ऐसा दिखाने के लिए एडिट किया गया है।

Gautam Gambhir की कोचिंग में खेली गई वनडे सीरीज
अगस्त 2024- श्रीलंका बनाम भारत- टीम इंडिया की हार- 0-2 से

जनवरी 2025- इंग्लैंड बनाम भारत- टीम इंडिया की जीत- 3-0 से

अक्टूबर 2025- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत- टीम इंडिया की हार- 1-2 से

दिसंबर 2025- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत- टीम इंडिया की जीत- 2-1 से

जनवरी 2026- भारत बनाम न्यूजीलैंड- टीम इंडिया की हार-1-2 से

Show More

Related Articles

Back to top button