
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार भर्ती परीक्षा की शुरुआत 4 फरवरी से हो रही है। एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड 1 या 2 फरवरी को जारी किये जा सकते हैं।
एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। एसएससी द्वारा एडमिट कार्ड प्रवेश परीक्षा तिथि से 3 या 4 दिन पूर्व जारी किये जाते हैं, ऐसे में उम्मीद है कि SSC MTS Havildar Admit Card 1 या 2 फरवरी को जारी किये जा सकते हैं।
कहां और कैसे कर पाएंगे डाउनलोड
एसएससी की ओर से एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होंगे जहां से आवेदनकर्ता लॉग इन डिटेल दर्ज करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की स्टेप्स
एसएससी एमटीएस हवलदार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर Login or Register बटन पर क्लिक करना होगा।
लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
इसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
अब आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
परीक्षा 4 फरवरी से होगी स्टार्ट
एसएससी की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार पदों के लिए परीक्षा 4 जनवरी से स्टार्ट होगी। सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे परीक्षा के दिन केंद्र पर एडमिट कार्ड व एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना प्रवेश पत्र एवं आईडी कार्ड के आपको एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एग्जाम पैटर्न
एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती टियर 1 एग्जाम अभ्यर्थियों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 1 में न्यूमेरिकल एवं मैथमेटिकल एबिलिटी से 20 प्रश्न एवं रीजनिंग एबिलिटी एवं प्रॉब्लम सॉल्विंग विषय से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 2 में उम्मीदवारों से जनरल अवेयरनेस से 25 प्रश्न एवं इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉम्प्रिहेंसन से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों ही पेपर्स को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।



