Elon Musk क्यों बंद कर रहे Model S और X ईवी कार का प्रोडक्शन

टेस्ला 2026 की दूसरी तिमाही से Model S और Model X का उत्पादन बंद कर देगी। एलन मस्क ने घटती मांग के कारण यह निर्णय लिया है। कंपनी अब अपना ध्यान ह्यूमनॉइड रोबोट Optimus के उत्पादन पर केंद्रित करेगी, जिसका लक्ष्य 2027 तक बिक्री शुरू करना है। Fremont फैक्ट्री को रोबोट उत्पादन के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे टेस्ला एक AI और रोबोटिक्स कंपनी के रूप में उभरेगी।

एलन मस्क की ईवी कंपनी Tesla अब कार की बजाय ह्यूमनॉइड रोबोट के प्रोडक्शन पर फोकस करेगी। कंपनी 2026 के दूसरे क्वार्टर से Model S और Model X का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है। एलन मस्क ने बताया कि यह निर्णय 2025 के चौथे क्वार्टर की कमाई के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब दोनों मॉडल को बंद करने का वक्त आ गया है। टेस्ला ने मॉडल एस को 2012 और मॉडल एक्स को 2015 में लॉन्च किया था।

टेस्ला कार की घट रही डिमांड
टेस्ला की ईवी कार Model S और X की सालों से सेल गिर रही है। 2025 की बात करें तो ग्लोबल स्तर पर यह गिरकर करीब 30 हजार यूनिट रह गई है। कंपनी के Fremont फैक्ट्री की कैपेसिटी एक लाख प्रतिवर्ष है। इन दोनों कार को अपने नए प्रतिद्वंद्वी Lucid Air और Rivian R1S से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि, कंपनी ने 2025 में अपनी दोनों कार को अपग्रेड भी किया लेकिन बढ़ती कीमत के बीच टेस्ला की कारें ग्राहकों कम पसंद आई।

Fremont फैक्ट्री में बनेंगे रोबोट
Tesla की Fremont फैक्ट्री में अब इन कारों का प्रोडक्शन नहीं होगा। कंपनी इसे अपने एडवांस मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के लिए तैयार करेगी। संभव है कि इसमें Tesla के ह्यूमनॉइड रोबोट Optimus का प्रोडक्शन शुरू हो। ऐसा लगता है कि कंपनी पुराने मॉडल की बजाय भविष्य की टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही है।

Optimus पर Tesla का दांव
Optimus पर कंपनी लंबे समय से काम कर रही है। यह उसके लिए लंबे समय से प्रीओरिटी पर है। टेस्ला 2026 के अंत तक इस ह्यूमनॉइड का प्रोडक्शन शुरू करने पर काम कर रही है ताकि 2027 तक इनकी बिक्री शुरू की जा सके। Musk का मानना है कि Optimus उनकी कंपनी का सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होगा, जिसमें XAI के एआई फीचर्स भी मिलेंगे।

टेस्ला का भविष्य
यह कदम बताता है कि ईवी कंपनी के रूप में टेस्ला अपना गोल अचीव कर चुकी है। दुनियाभर में लोग इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं। इसके साथ ही मस्क का कहना है कि उनके पास टेस्ला की कारों में नया करने के लिए कुछ भी नहीं ऐसे में वह कंपनी का समय और पैसा इन पर खर्च नहीं करना चाहते हैं।

एलन मस्क की निगाहें अब कहीं और ही हैं, वे ऐसी मशीनों पर फोकस कर रहे हैं, जहां रोजमर्रा के काम एआई रोबोट – ह्यूमनॉइड करेंगे। टेस्ला अब सिर्फ एक कार कंपनी नहीं है। बल्कि उनका फोकस Optimus, AI, और ऑटोनॉमी पर है। भविष्य की टेस्ला कंपनी एआई और रोबोटिक कंपनी के रूप में पहचानी जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button