फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन रिजल्ट जारी

एनबीईएमएस की ओर से (FMGE Result 2026) जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 23.77 फीसदी अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं।

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अब वे एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 10,264 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं।

इतने कैंडिडेट्स हुए सफल
एनबीईएमएस की ओर से जारी आधिकारिक अधिसचूना के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 43,933 उम्मीदवार शामिल हुए थे। साथ ही परीक्षामें केवल 10,264 उम्मीदवार ही सफल घोषित किए गए हैं, जबकि 32,604 उम्मीदवारों को परीक्षा में असफल घोषित किया गया है। ऐसे में परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स का अनुपात केवल 23.77 फीसदी ही रहा है।

FMGE Result 2026: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें रिजल्ट
एनबीईएमएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

रिजल्ट देखने एवं डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर विजिट करें।
इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
अब ‘Result of Foreign Medical Graduate Examination (FMGE) December 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

तय समय से पहले डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन परीक्षा का रिजल्ट एनबीईएमएस की वेबसाइट पर केवल 06 फरवरी तक ही डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगा। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तय समय से पहले अपना स्कोरकार्ड अवश्य डाउनलोड कर लें।

अब इस डेट को होगा एग्जाम
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक एफएमजीई जून 2026 परीक्षा तिथियों का एलान भी कर दिया गया है। एफएमजीई जून 2026 परीक्षा का आयोजन 28 जून 2026 को किया जाएगा। बता दें, यह परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button