LUCKNOW-बीबीडी में चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव-2023 का शुभारम्भ

LUCKNOW-बीबीडी शैक्षणिक परिसर में हो रहे चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव 2023 के प्रथम दिन प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री वायलेंट ग्रुप द्वारा (इंडियन आयडल सीजन 4 के टॉप 10) गायक कुलदीप सिंह चौहान, सुश्री फरहा नाज (लिटिल चैंप टॉप 10) गायिका दीपांशी यदुवंशी एवं गायक शिवम श्रीवास्तव के शानदार गीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोहा।

कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रभु श्री गणेश जी वंदना ‘एक दंताय वक्र तुण्डाय’ से हुआ। इसके बाद डान्स ग्रुप ने ‘गणेश वंदना’, ‘रंगीलो मारो ढोलना’ के साथ ही ‘चिलमन’ सॉन्ग पर अपना परफॉर्मेंस दिया। गायकों ने ‘नमो नमो जी शंकरा’…, ‘सईयो नी’…, ‘ओ पिया रे’.., ‘देवा हो देवा गणपति देवा’…, ‘रमता जोगी’…, ‘दमा दम मस्त कलंदर’…, हर हर महादेवा…, ऐ गिरी नंदनी आदि गीतों से लोगों का दिल जीत लिया। खचा खच भरे पंडाल में उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।


आज इस महोत्सव में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं एवं आसपास के गांवों से हजारो की संख्या में उपस्थित होकर भजन संध्या का भरपूर आनंद लिया। आज की सायंकालीन महाआरती में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास, वाइस प्रेसीडेंट देवांशी दास ने भाग लिया और महाप्रभु श्री गणेश जी की आरती की।

गणेश महोत्सव का शुभारम्भ प्रात: श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापना से हुई जिसमें बनारस के प्रख्यात पंडित राजीव नयन उपाध्याय ने विधि विधान से पूजा पाठ कराकर किया। इस अवसर पर अरूण गुप्ता, राजीव बाजपेयी, कैलाश पाण्डेय के साथ ही सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

New Delhi-जियो एयर फाइबर 8 शहरों में लॉन्च, बिना केबल मिलेगी अल्ट्रा हाई स्पीड


कल होने वाले कार्यक्रमों में पद्मश्री मालिनी अवस्थी जी द्वारा लोक संगीत व भजन की शानदार प्रस्तुतियां दी जायेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button