UP NEWS-सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जिलाधिकारी को धमकी देने वाला गिरफ्तार

आप को बता दें कि उपचुनाव के दौरान ज्योति यादव नाम के ट्वीटर आइडी से जिलाधिकारी जनपद मऊ को धमकी दी गयी थी कि यदि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की प्रशासनिक गड़बड़ी की गयी तो फिर अंजाम बुरा होगा। इस प्रकरण के बाद पुरे जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था और भाजपा एंव सपा दोनों दलों के समर्थकों के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप को दौर जारी था।

UP NEWS-सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जिलाधिकारी जनपद मऊ को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार घोसी विधानसभा क्षेत्र उप निर्वाचन के दौरान 04 सितम्बर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर एक प्रकरण प्राप्त हुआ था, जिसमें ज्योति यादव नाम के ट्वीटर आइडी से जिलाधिकारी जनपद मऊ को धमकी दिया गया था। प्रकरण से सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 329/23 धारा 506, 507, 171एफ, 171जी भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा प्रकरण की जांच एवं कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली पुलिस व साइबर सेल टीम मऊ को निर्देशित किया गया। विवेचना तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त आइडी रिंकू यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली मूल निवासी ग्राम बसरतिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली द्वारा चलाया जा रहा है तथा इसके द्वारा ही वह ट्वीट किया गया है। सोमवार को उक्त अभियुक्त रिंकू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

आप को बता दें कि उपचुनाव के दौरान ज्योति यादव नाम के ट्वीटर आइडी से जिलाधिकारी जनपद मऊ को धमकी दी गयी थी कि यदि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की प्रशासनिक गड़बड़ी की गयी तो फिर अंजाम बुरा होगा। इस प्रकरण के बाद पुरे जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था और भाजपा एंव सपा दोनों दलों के समर्थकों के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप को दौर जारी था।

कई धाराओं में मुकदमा हुआ था दर्ज

ज्ञात हो कि इस प्रकरण के बाद थाना कोतवाली मऊ में मुकदमा संख्या 329/23 कि धारा 506, 507, 171एफ, 171जी के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया था। प्रकरण की जांच एवं कार्यवाही के लिये थाना कोतवाली मऊ पुलिस व साइबर सेल टीम मऊ को निर्देशित किया गया था। विवेचना तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त आइडी रिंकू यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, मूल निवासी ग्राम बसरतिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली द्वारा चलाया जा रहा है। और उक्त अकाउंट से ही यह ट्वीट किया गया है।

t

आरोपी को भेजा जेल

पुलिस के अनुसार जिलाधिकारी मऊ को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज 25 सितम्बर 2023 को अभियुक्त रिंकू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। आरोपी के खिलाफ विस्तृत जाँच एंव अन्य विधिक कार्यवाही जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button