UP NEWSलखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर को मनाने के लिए कॉलेज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसकी शुरुआत आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कॉलेज की परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलित और महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया।
आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी के अभूतपूर्व योगदान को भूला नहीं जा सकता है। हालांकि, कुछ वर्षों में उनकी छवि को लेकर सोशल मीडिया पर जो शेयर किया जा रहा है। वह निंदनीय है।
उन्होंने आगे कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी के महान विचार और राष्ट्र के विकास हेतु किये गए उनके कार्य हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। शास्त्री जी द्वारा दिया गया जय जवान-जय किसान का नारा और उनके सिद्धांत सदैव हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
– बारिश के कारण भारत बनाम इंग्लैंड मैच रद्द हो गया।
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) October 3, 2023
– बारिश के कारण भारत बनाम नीदरलैंड रद्द।
– भारत एकमात्र टीम जो वार्म अप मैचों में न तो बल्लेबाजी कर सकी और न ही गेंदबाजी!#INDvsNED #IndiaVsNetherlands #India #Netherlands #CWC23 #cwc23tickets #CWC23 #WarmUpMatch #ViratKohli pic.twitter.com/du0rZCpeQJ
वहीं, पत्रकारिता विभाग की प्रोफेसर डॉ. रेखा सिंह के देख-रेख में विद्यार्थियों ने कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें विद्यार्थियों ने दांडी यात्रा पर एक नाटक प्रस्तुत किया और पत्रकारिता विभाग के प्रथम वर्ष की छात्रा आयुषी चौबे व जानसी गुप्ता ने एक-एक वीडियो के द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े आंदोलनों के बारे में बताया।
इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में सफाई अभियान भी चलाया गया। जिसमें कॉलेज के कैंपस और उसके आप-पास के इलाकों में साफ-सफाई कराई गई। इस सफाई अभियान में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, प्रबंधन – पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, प्रबंधन विभाग के एचओडी डॉ अब्दुल रब ख़ान, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, और शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी, शिक्षिका दीप्ति चौहान, डॉ स्नेहा, के साथ अन्य शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहा।