प्रयागराज-सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कई वकील उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाल रहे हैं और नारे लगा रहे हैं, “हाय है योगी, मर गया योगी”। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि हालिया घटना यूपी के प्रयागराज में हुई और यह पहली बार है कि विरोध के प्रतीक के तौर पर किसी मुख्यमंत्री की शवयात्रा निकाली गई.
वकीलों ने कहा, अन्याय कर रही सरकार
हाईकोर्ट के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने कहा, यह सरकार हमारे अधिकारों का हनन कर रही है। वकीलों के साथ अन्याय हो रहा है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता रायसाहब यादव ने कहा, हापुड़ में वकीलों को लाठी से जानवाराें की तरह पीटा जा रहा था। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है लेकिन यहां पुलिस लोगों को पीट रही है। उन्होंने कहा, जिस तरह से राजस्थान में एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया गया है उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी इस एक्ट को लागू किया जाना चाहिए। रामानंद शुक्ला एडवोकेट ने कहा कि हापुड़ में हुई घटना में जिलाधिकारी पर भी अभियोग पंजीकृत किया गया है। ऐसे में उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की जरूरत है। सोशल मीडिया व्यापक रूप से साझा की गई क्लिप में वकीलों को ‘हाय है योगी, मर गया योगी’ कहते हुए दिखाया गया है, क्योंकि वे अपने कंधों पर मालाओं से सजी खाट ले जा रहे हैं। बूम ने पाया कि वीडियो 2019 में हुए एक विरोध प्रदर्शन को दर्शाता है।
झांसी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तहसील स्तर पर चलाए जा रहे समाधान दिवस में लोग न्याय से वंचितhttps://t.co/NkeTh3uyA7#JhansiNews #Jhansi #JhansiCity #DMjhansi #BrijeshPathak #YogiAdityanath #yogiadityanathgovernment #BJPGovernment #AkhileshYadav #RahulGandhi
— United Bharat (@UnitedBhar37905) October 8, 2023
आंदोलनकारी वकीलों ने लखनऊ में राज्य शिक्षा सेवा न्यायाधिकरण की स्थापना के विरोध में एक नकली अंतिम संस्कार जुलूस निकाला। इस क्लिप को हिंदी कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसका अनुवाद इस प्रकार है, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अंतिम संस्कार प्रयागराज में उच्च न्यायालय के वकीलों द्वारा निकाला गया था। अब बलों की झड़प हो रही है, वकीलों का कहना है कि सरकार जो करना चाहती है वह कर सकती है। इस तरह की शवयात्रा आज तक किसी मुख्यमंत्री की नहीं निकाली गई।”