बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. नवरात्रि के पहले दिन हुई 144 प्रत्याशियों की घोषणा में सीहोर जिले की तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. सीहोर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जहां चार बार के पूर्व विधायक व सहकारी नेता रमेश सक्सेना के पुत्र शशांक सक्सेना को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि सीएम शिवराज के सामने विक्रम मस्ताल प्रत्याशी है और आष्टा में प्रसपा से कांग्रेस में शामिल हुए कमल सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है।
बीजेपी ने सीहोर विधानसभा सीट से करोड़पति सुदेश राय को पुन: अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि इनके सामने कांग्रेस ने 32 वर्षीय युवा शशांक सक्सेना को मौका दिया है. सीहोर विधानसभा का मुकाबला इस बार बड़ा दिलचस्प होने वाला है. सीहोर विधानसभा क्षेत्र में अब सभी की निगाहें गौरव सन्नी महाजन पर आ टिकी है. गौरव सन्नी महाजन भाजपा के पुराने घरानों में शामिल नेता हैं. गौरव सन्नी महाजन दो बाद सीहोर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और दोनों ही बार 25-25 हजार वोट ले गए थे. इस बार भी उनके निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की अटकलों का बाजार गर्म है. राजनीति के जानकारों की मानें तो यदि गौरव सन्नी महाजन मैदान में उतरते हैं तो यह सीट भाजपा-कांग्रेस के लिए कड़ी चुनौती वाली हो जाएगी।
67 करोड़ के मालिक सुदेश राय
गौरतलब है कि सीहोर से बीजेपी विधायक व प्रत्याशी सुदेश राय करोड़पति है.मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार 2018 के विधानसभा चुनाव में सीहोर से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए सुदेश राय ने नामाकंन भरते समय जो संपत्ति का ब्यौरा दिया था उसके अनुसार सुदेश राय के पास 67 करोड़ 51 लाख 29 हजार की सपंत्ति बताई थी. सुदेश राय की पत्नी के नाम 22 करोड़ 20 लाख की प्रॉपर्टी बताई गई थी. सुदेश राय के पास 8 लाख रुपए 21 हजार 309 रुपए कैश, जबकि उनकी पत्नी अरुणा राय के पास 50 हजार रुपए बताए गए थे।
आजम खान,अब्दुल्ला आजम,तंजीन फातिमा दोषी करार
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) October 18, 2023
अब्दुल्ला आजम के 2 जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी करार
2 जन्म प्रमाण पत्र केस में आजम खान फैमिली दोषी करार
बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था केस
रामपुर की MP/MLA कोर्ट ने मामले में दोषी करार दिया#Rampur #azamkhan #birthcase pic.twitter.com/kW74eWnVgY
घोषणा पत्र के अनुसार राय के पास चल संपत्ति 2 करोड़ 46 लाख 97 हजार रुपए और उनकी पत्नी अरुणा राय के पास 49 लाख 35 हजार 244 रुपए की बताई थी. राय के पास भूमि-मकान 42 करोड़ 35 लाख रुपए, जबकि पत्नी के पास 500 ग्राम सोना और 2 किलो 70 ग्राम चांदी के आभूषण बताए थे, जिनकी बाजार कीमत 16 लाख 7 हजार 640 रुपए बताई गई थी. इस बार भी नामांकन दाखिल करने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय की संपत्ति में इजाफा हुआ या कम हुई।
इछावर-आष्टा होल्ड पर
इधर जिले की दो विधानसभाओं पर प्रत्याशी होल्ड पर है. बीजेपी ने जहां आष्टा विधानसभा पर अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, यहां कांग्रेस ने प्रसपा से आए कमल सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने इछावर सीट होल्ड पर रखी है. पर्वतारोही मेघा परमार व पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल को लेकर टिकट होल्ड पर है, जबकि बीजेपी ने यहां करण सिंह वर्मा को पुन: अपना प्रत्याशी बनाया है. खास बात यह है कि करण सिंह वर्मा 9वीं बार बीजेपी की और से प्रत्याशी बनाए गए हैं।