राहुल गांधी ने चुनावी वादा छत्तीसगढ़ में बोले KG से लेकर PG तक शिक्षा मुफ्त..

देश मे विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है सभी पार्टियां 5 राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है साथ ही जनता के बीच जाकर चुनावी वादे भी कर रहे है हाल में ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दो दिवसीय दौरे पर है जहां उन्होंने कांकेर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए केजी से लेकर पीजी तक सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा का एलान किया है। दरअसल कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और भाजपा के साथ अदाणी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के दो तरीके होते हैं, या तो आप देश-प्रदेश के अमीर लोगों को फायदा पहुंचाओं, या फिर  दूसरा गरीब लोगों को फायदा पहुंचाओं। वही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों, गरीब, मजदूरों की मदद करती है, उनकी सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, लेकिन अंत में वे अदाणी की मदद करते हैं

ओबीसी जनगणना पर उठाये सवाल .

वही केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने ओबीसी जनगणना का सवाल एक बार फिर से उठाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम पिछड़ों की सरकार चलाते हैं, ओबीसी की सरकार चलाते हैं, तो फिर आप ओबीसी जनगणना से क्यों डरते हैं। आज जितनी भागीदारी ओबीसी की है, उतनी और किसी की नहीं है। यह सच्चाई आप नहीं बताना चाहते हो।  आज ओबीसी को ठगा जा रहा है, देश की 50 प्रतिशत आबादी ओबीसी वर्ग की है, लेकिन उनको बजट में पांच प्रतिशत भागीदारी मिल रही है। केंद्र में सरकार आने पर जाति जनगणना कराएंगे, वहीं छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही जातिगत सर्वे कराया जाएगा।

आपको बता दें राहुल गांधी ने आदिवासियों को लेकर कांग्रेस और भाजपा की सोच का अंतर बताते हुए कहा कि हम आदिवासी कहते हैं, लेकिन वे वनवासी कहते हैं। आदिवासी का मतलब वो लोग, जो हिन्दुस्तान के पहले मालिक थे। आदिवासियों को जमीन का अधिकार मिलना चाहिए, उनकी संस्कृति, जंगल, उनकी जमीन की रक्षा करनी चाहिए।  क्योंकि वे हिन्दुस्तान के पहले और पुराने मालिक हैं। वनवासी का मतलब है कि आप लोग जंगल में रहते हो। वनवासी शब्द हिन्दुस्तान के आदिवासियों का अपमान है। आप पर आक्रमण है, आपकी संस्कृति पर, आपके इतिहास पर, आपके अलग-अलग भाषाओं पर आक्रमण है।

बिजली बिल हाफ किया :

राहुल ने जनता से कहा कि सरकार बनते ही हमने दो घंटों में किसानों का 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया। साथ ही बिजली बिल हाफ किया, आदिवासियों को उनकी जमीनें वापस दिलाई।

2 बड़ी गारंटी की घोषणा

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के लिए 2 बड़ी गारंटी की घोषणा की हैं। जिसमें लघु वनोपजों की MSP पर अतिरिक्त 10 रुपए दिए जाएँगे।वही छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में KG से लेकर PG तक शानदार मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button