देश की राजधानी दिल्ली में लखनऊ के लोकप्रिय सांसद देश के लोकप्रिय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके सरकारी आवास पर भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मेयर लखनऊ भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना ने अपने साथियों के साथ की मुलाक़ात। मुलाक़ात के दौरान अजय त्रिपाठी मुन्ना ने सर्वप्रथम दुशाला उढ़ाकर स्मृति चिह्न देकर लखनऊ में विकास की गंगा बहाने के लिए लखनऊ के उद्यमियों व्यापारियों सहित आम जनता की तरफ़ से रक्षामंत्री का किया स्वागत और सम्मान। विशेष रूप से जनता की वर्षों पुरानी माँग पुराने लखनऊ के पीपे वाले पुल की जगह पक्का पुल बनाए जाने की घोषणा करने के लिए दिया धन्यवाद।
स्मृति मंधाना ने कहा, "जब राष्ट्रगान के दौरान राष्ट्रीय ध्वज लहराया तो मेरी आंखों में आंसू आ गए – यह बहुत खास है, हमने देखा है जब नीरज चोपड़ा जीते थे।" #AsianGames #IndiaAtAsianGames #INDvSL #CWC #CWC23 #SmritiMandhana #AsianGames2023medals #asiangames2023 pic.twitter.com/N8Z3ckak6J
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) October 3, 2023
अजय त्रिपाठी मुन्ना ने राजनाथ सिंह से पीपे वाले पुल पर पक्का पुल बनाए जाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ कराये जाने का भी अनुरोध किया जिस पर रक्षामंत्री ने जल्दी ही कार्य प्रारंभ कराया जायेगा इसका आश्वासन भी दिया। अजय त्रिपाठी मुन्ना ने राजधानी लखनऊ के उद्यमियों व्यापारियों सहित आम जनता की विभिन्न समस्याएँ जैसे सीलिंग के नाम पर उद्यमियों व्यापारियों का उत्पीड़न ना किए जाने, मालवीय नगर, चित्ताखेड़ा, मिल रोड, अकबर नगर, भीखमपुर पेपर मिल कॉलोनी के उद्यमियों व्यापारियों सहित वहाँ के निवासियों की समस्याओं पर भी की बात, मा. रक्षामंत्री जी ने दिया मदद का आश्वासन और कहा कि बिना बातचीत के और समुचित व्यवस्था के किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। रक्षामंत्री ने यह भी कहा कि लखनऊ के जो भी विकास के अधूरे काम है उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जायेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि आपके क्षेत्र में विकास के जो महत्वपूर्ण काम होने है वह लिखकर दीजिए उसे प्राथमिकता पूरा कराया जायेगा।
रक्षामंत्री से भेंट मुलाक़ात करने गए प्रतिनिधिमंडल में अजय त्रिपाठी मुन्ना, रितेश गुप्ता, ताज ख़ान, सौरभ सिंह, देवेश दीक्षित, अरुण कसाना, शालिनी पाठक, दीपक शर्मा, विपिन शुक्ला, उमेश पाठक, शशिकांत सिंह, स्वदेश कुमार सिंह, अजय अवस्थी बंटी, संतोष वर्मा, अनुज साहू मौजूद थे।