Akhuratha Sankashti Chaturthi के दिन इन गलतियों से नाराज हो सकते हैं गणेश जी

पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। पंचांग के अनुसार, इस बार अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 18 दिसंबर को है। मान्यता है कि इस दिन उपासना और दान करने से जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं। ऐसा माना जाता है कि अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन कुछ गलतियों को करने जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और गणेश जी नाराज हो सकते हैं। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन के दिन क्या करें और क्या न करें?

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन क्या करें
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के सच्चे मन से उपासना करनी चाहिए।
सुबह सूर्य देव को अर्घ्य दें।
मंदिर या गरीब लोगों में अन्न और धन का दान करें।
गणेश जी को मोदक और फल समेत आदि चीजों का भोग लगाएं।
भजन-कीर्तन करना चाहिए।
व्रत का पारण अगले दिन करना चाहिए।
जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें।

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन क्या न करें
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
इसके अलावा घर और परिवार में किसी से वाद-विवाद भूलकर भी न करें।
सुबह की पूजा करने के बाद दिन में सोने की मनाही है।
बड़े बुर्जुगों और महिलाओं का अपमान न करें। ऐसा करने से पूजा सफल नहीं होती है।
धन की बर्बादी करने से बचें।
घर और मंदिर को गंदा न रखें।

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 2024 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, इस बार पौष महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 18 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 43 मिनट से होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 19 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 02 मिनट पर होगा। इस प्रकार अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का व्रत 18 दिसंबर को किया जाएगा।

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 19 मिनट से 06 बजकर 04 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 01 मिनट से 02 बजकर 42 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 25 मिनट से 05 बजकर 52 मिनट तक
अमृत काल- सुबह 06 बजकर 30 मिनट से 08 बजकर 07 मिनट तक

Show More

Related Articles

Back to top button