Anti-Naxal अभियान में महाराष्ट्र के हाथ लगी बड़ी जीत

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आज 12 सशस्त्र माओवादियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। फडणवीस ने सभी को संविधान की प्रतियां भेंटकर समाज की मुख्य धारा में आने के लिए उनका स्वागत किया। आत्मसमर्पण करनेवाले माओवादियों पर कुल एक करोड़ रुपए का इनाम था।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज जिस प्रकार से मेरे सामने 12 सशस्त्र माओवादियों का आत्मसमर्पण हुआ है, वह दर्शाता है कि माओवाद की कमर टूट चुकी है। माओवाद से लोगों का विश्वास समाप्त हो चुका है। अब वह लोग मुख्यधारा में आना चाहते हैं। भारतरत्न बाबासाहेब आंबेडकर ने जो संविधान तैयार किया, उसे अब उन लोगों ने स्वीकार कर लिया है। यह एक महत्त्वपूर्ण घटना है।

महाराष्ट्र में बहुत कम माओवादी बचे’
फडणवीस के अनुसार, अभी महाराष्ट्र में बहुत कम माओवादी बचे हैं। मैं उनसे भी आग्रह करना चाहता हूं कि वे तुरंत आत्मसमर्पण कर दें। हमारी आत्मसमर्पण की नीति के तहत हम उन्हें मुख्य धारा में लाएंगे। उनका पुनर्वास करेंगे। यदि वे आत्मसमर्पण नहीं करते, तो उनपर कार्रवाई होगी।

बता दें कि आज ही 13 ऐसे जोड़ों का विवाह भी संपन्न हुआ, जो कभी माओवादी हिंसा का हिस्सा हुआ करते थे। मुख्यमंत्री फडणवीस स्वयं इस सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए और नवविवाहित जोड़ों को नया जीवन शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Show More

Related Articles

Back to top button