
Apple के iPhone 17 लाइनअप लॉन्च से पहले सैमसंग भी लॉन्च इवेंट आयोजित कर रहा है। सैमसंग 4 सितंबर को Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करने वाला है। सैमसंग के इस इवेंट में कौन-कौन से डिवाइस लॉन्च होंगे इसे लेकर काफी उत्साह है। यहां हम आपको सैमसंग के अपकमिंग डिवाइस लॉन्च के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 4 सितंबर को आयोजित होना है। यह इवेंट एपल के आईफोन 17 सीरीज लॉन्च से ठीक पहले आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में सैमसंग के अपकमिंग इवेंट के बारे में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। अगर आप भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं तो हम आपको सैमसंग के इस इवेंट में क्या-क्या लॉन्च होने वाला है और यह इवेंट कैसे ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
सैमसंग के इवेंट को कैसे देखें लाइव?
Galaxy Unpacked इवेंट 4 सितंबर को लॉन्च होना है। सैमसंग के इस इवेंट को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल के साथ-साथ कंपनी के YouTube चैनल में लाइव देश सकते हैं।
Galaxy Unpacked इवेंट में क्या होगा लॉन्च?
Samsung Galaxy Tab S10 Lite
Samsung ने कन्फर्म किया है कि वह इस इवेंट में Galaxy Tab S10 Lite को लॉन्च करेगा। सैमसंग का यह टैब Exynos 1380 चिपसेट, 10.9-इंच 90Hz TFT डिस्प्ले मिलेगा। यह Android 15 पर आधारित One UI 7, 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। सैमसंग के इस टैब में 8000mAh की बैटरी, S-Pen सपोर्ट और IP42 पोर्टेक्शन मिलेगा।
Samsung को लेकर बताया जा रहा है कि Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra भी कंपनी ला सकती है। इस टैब का फ्लैगशिप वेरिएंट 11-इंच और 14.6-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह टैब MediaTek 9400 Plus चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
Samsung Galaxy S25 FE 5G
Samsung Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन भी इस इवेंट में पेश किया जा सकता है। इस अपकमिंग फोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग का यह फोन Exynos 2400 प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ आएगा।
Samsung Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन में 4900mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा, जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा।
अपकमिंग Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन के बारे में खबर है कि कंपनी इसे Android 16 पर आधारित One UI 8 के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करेगा, जो पहले से बेहतर एआई इंटीग्रेशन के साथ पेश किया जाएगा।