UP CRIME-राजधानी के इंदिरानगर थानाक्षेत्र में सूने घर का चोरों ने ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेट लिया। मकान स्वामी जब वापस घर लौट कर आया तब उसके इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
संजय कुमार तिवारी पुत्र कैलाश नाथ तिवारी निवासी-3, जयनगर, तकारोही निकट गोल्डन पैराडाइज मैरिज लॉन ने थाना इन्दिरानगर पर सूचना दिया कि वादी छह अक्टूबर को समय करीब चार बजे सायं को अपने उक्त घर के सभी दरवाजे एवं खिड़कियां बन्द करके अपने गांव को गया हुआ था तथा वादी नौ अक्टूबर को सुबह जब अपने गांव से लखनऊ स्थित अपने उक्त मकान पर वापस आया तो देखा कि वादी के उक्त घर के सभी दरवाजे एवं मुख्य गेट का लॉक खुला हुआ है। वादी जब घर के अन्दर गया तो देखा कि घर में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरात, 15,000 रुपए नगद, घर के अन्दर खड़ी स्कूटी वेस्पा लाल रंग न् एंव टीवी व म्युजिक सिस्टम को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।
राजधानी के इंदिरानगर थानाक्षेत्र में सूने घर का चोरों ने ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेट लिया। मकान स्वामी जब वापस घर लौट कर आया तब उसके इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
संजय कुमार तिवारी पुत्र कैलाश नाथ तिवारी निवासी-3, जयनगर, तकारोही निकट गोल्डन पैराडाइज मैरिज लॉन ने थाना इन्दिरानगर पर सूचना दिया कि वादी छह अक्टूबर को समय करीब चार बजे सायं को अपने उक्त घर के सभी दरवाजे एवं खिड़कियां बन्द करके अपने गांव को गया हुआ था तथा वादी नौ अक्टूबर को सुबह जब अपने गांव से लखनऊ स्थित अपने उक्त मकान पर वापस आया तो देखा कि वादी के उक्त घर के सभी दरवाजे एवं मुख्य गेट का लॉक खुला हुआ है।
मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का बयान
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) October 12, 2023
सभी सूफी संतों को साथ लेकर चल रहे
योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे
‘अन्य पार्टियों ने मुस्लिमानों को वोट बैंक समझा’
बीजेपी सरकार ही मुसलमानों की हितैषी है#Lucknow #DanishAzadAnsari #YogiAdityanath #BJP4IND #bjpup #CMYogi pic.twitter.com/fTDshd0ATy
वादी जब घर के अन्दर गया तो देखा कि घर में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरात, 15,000 रुपए नगद, घर के अन्दर खड़ी स्कूटी वेस्पा लाल रंग न् एंव टीवी व म्युजिक सिस्टम को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।