सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने नेटवर्क को लगातार अपग्रेड कर रहा है। कंपनी अपने अफोर्डेबल प्लान के चलते यूजर्स के बीच में काफी पॉपुलर है। हाल में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने-अपने टैरिफ प्लान में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की थी। इस बीच बीएसएनएल ने अपने टैरिफ में किसी तरह का बदलाव नहीं किया, जिससे कंपनी का यूजर बेस कुछ बढ़ा है। कई लोग अपना नंबर बीएसएनल में पोर्ट करवा रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी अब देश के कई हिस्सों में 4G सर्विस भी ऑफर कर रही है। उम्मीद है कि कंपनी के ग्राहकों की संख्या में और सुधार आ सकता है।
आज हम आपको बीएसएनल के अफोर्डेबल प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो बेहद कम में ज्यादा बेनिफिट देता है। बीएसएनएल का यह प्लान यूजर्स को 52 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है।
लंबी वैलिडिटी वाला अफोर्डेबल प्लान
BSNL के पोर्टफोलियो में कई प्लान शामिल हैं। इनमें से एक बेस्ट ऑप्शन 298 रुपये वाला प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 52 दिनों की वैधता मिलता है। इसके साथ ही इस रिचार्ज प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 एमएमएस भी मिलते हैं। अगर आपकी जरूरत ज्यादा कॉल या एसएमएस की है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
प्लान में डेटा बेनिफिट भी हैं शामिल
एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ बीएसएनएल के 298 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 52GB डेटा भी मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 52 दिनों की है। यानी यूजर्स को हर दिन के लिए 1GB डेटा मिलता है।
किन यूजर्स के लिए बेस्ट है प्लान
बीएसएनएल का 298 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ऐसे यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो डेटा का इस्तेमाल कम करते हैं। इसके साथ ही उनकी ज्यादा जरूरत कॉलिंग और एसएमएस है। अगर आप भी डेटा कम यूज करते हैं और मोबाइल फोन को का इस्तेमाल कॉलिंग के लिए ज्यादा करते हैं। ऐसे में बीएसएनल के 300 रुपये से कम वाला यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।
वहीं अगर आपको इस प्लान के साथ अगल से डेटा रिचार्ज करना है तो बीएसएनएल के पास 249 रुपये वाला डेटा पैक भी है। बीएसएनएल के इस पैक की वैलिडिटी 45 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को हर रोज 2GB का डेटा मिलता है।
प्राइवेट कंपनियों को टक्कर दे रहा बीएसएनएल
बीएसएनएल इन दिनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वीआई) को कड़ी टक्कर दे रहा है। कंपनी न सिर्फ अपने अफोर्डेबल प्लान बल्कि अपग्रेडेड नेटवर्क से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। बीएसएनल ने इस साल के अंत तक 1 लाख 4G टॉवर लगाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी अब तक 36 हजार से ज्यादा 4जी टावर इंस्टॉल कर चुकी है। इसके साथ ही वह 5जी नेटवर्क की भी टेस्टिंग कर रही है।