CMF अपना फर्स्ट एवर मोबाइल फोन कर रहा लॉन्च

नथिंग का सबब्रांड CMF अपना फर्स्ट एवर मोबाइल फोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी पहली बार अपने ग्राहकों एक नया फोन लाएगी, जिसे CMF Phone 1 के नाम से एंट्री मिल रही है।

कब लॉन्च होगा CMF Phone 1

इस फोन को कंपनी 8 जुलाई को लॉन्च कर रही है। फोन का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है। इसी कड़ी में कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के डिस्प्ले को लेकर नया अपडेट जारी किया है।

CMF Phone 1 का डिस्प्ले होगा खास

कंपनी ने एक लेटेस्ट पोस्ट के साथ कंफर्म किया है कि CMF Phone 1 फोन को सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन 6.67 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा।

फोन हाई रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। कंपनी का कहना है कि लॉन्च तारीख तक रोजाना इस फोन के एक नए कम्पोनेंट की जानकारी रिवील की जाएगी।

CMF के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किए गए एक शॉर्ट वीडियो में नए फोन के डिस्प्ले को ट्रेडिशनल एलसीडी पैनल के साथ कंपेयर किया गया है। स्मार्टफोन की स्क्रीन बिना किसी लाइट ब्लीडिंग के गहरे काले रंग की दिखाई देती है।

ऐसा एमोलेड डिस्प्ले की पिक्सल को अलग-अलग बंद करने की एबिलिटी की वजह से होता है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नया फोन आउटडोर विजिबिलिटी के लिए 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।

लॉन्च डेट तक रोजाना होगा गिवअवे

बता दें, CMF ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक बड़ा एलान भी किया है। कंपनी फोन लॉन्च होने तक रोजाना एक हैंडसेट के लिए गिवअवे कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button