Delhi में खाने-पीने के ऐसे ठिकाने, जो देर रात को भी रहते हैं खुले

दिल्ली स्ट्रीट फूड्स के शौकीनों की बेस्ट जगह है। यहां आप काफी कम पैसों में पेट भर कर खाना खा सकते हैं। सिर्फ दिन में ही नहीं, दिल्ली में ऐसी भी कई सारी जगहें हैं, जो आधी रात को भी खुली रहती हैं।  अगर कभी पार्टी करने के बाद भूख लग जाए या दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकलें हों और कुछ जायकेदार खाने का मन हो, तो कहां जाकर पेट भरा जा सकता है, आज के लेख में हम ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानने वाले हैं। पराठा, मैगी, चाय और तो और गर्मा-गरम समोसे का भी ले सकते हैं मजा। 

नारायना फ्लाईओवर के परांठे

आधी रात दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हुए भूख लग जाए और मैगी, नूडल्स खाकर पेट न भरे, तो चले जाएं नारायना फ्लाईओवर के नीचे। जहां मिलते हैं बहुत ही टेस्टी पराठे। आलू, प्याज, गोभी, मूली के अलावा यहां अंडा, कीमा पराठा भी खा सकते हैं। वहां खड़े होकर खाने की भी व्यवस्था है और चाहें तो पैक भी करा सकते हैं। 

बंगला साहिब गुरुद्वारे के बाहर समोसे-कचौड़ी

वैसे तो बंगला साहिब ही रातभर खुला रहता है। आप यहां कभी भी जा सकते हैं, लेकिन अगर कभी भूख लगी हो और कुछ चटपटा खाने का दिल हो, तो बंगला साहिब का रूख कर सकते हैं। कनॉट प्लेस स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारे के बाहर रात को भी गरमा-गरम समोसे- कचौड़ी मिलते हैं। समोसे-कचौड़ी के साथ आपको यहां चाय भी मिल जाएगी। 

मूलचंद मेट्रो स्टेशन

मूलचंद मेट्रो स्टेशन के नीचे मिलने वाले पराठे और लस्सी का स्वाद ऐसा है कि एक बार अगर आपने इसे खा लिया, तो फिर कहीं और के पराठे का स्वाद भूल जाएंगे। सबसे अच्छी बात कि 100 से 150 रुपए में आपका पेट भर जाएगा। पराठे के साथ लस्सी पीना न भूलें। 

पुरानी दिल्ली 

पुरानी दिल्ली में भी खाने-पीने के ऐसे कई फूड ज्वॉइंट्स हैं, जो आधी रात को भी खुले रहते हैं। अगर आप नॉन वेज के शौकीन हैं, तो यहां हौज काजी गली की कुछ दुकानें हैं, जहां आप रात को भी कबाब के मजे ले सकते हैं। 

Show More

Related Articles

Back to top button