दिल्ली: कालकाजी के भूमिहीन कैंप पर बुलडोजर कार्रवाई

मद्रासी कैंप, वजीरपुर के बाद अब दिल्ली के कालकाजी के भूमिहीन कैंप पर बुलडोजर की करवाई की जा रही है। पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

इससे पहले सोमवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद दक्षिण दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन में भूमिहीन कैंप के सभी निवासियों को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें अवैध झोपड़ियों के आगामी विध्वंस को देखते हुए अपने परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया।

कोर्ट के आदेश से डीडीए ने यहां घर खाली करने के नोटिस दिए। मंगलवार दोपहर से मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल परेड करती नजर आई थी। कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस लोगों को हिरासत में लिया गया था।

बता दें कि मंगलवार को कालकाजी विधानसभा स्थित भूमिहीन कैंप में झुग्गियों को तोड़ने की प्रक्रिया के बीच आम आदमी पार्टी ने नेता मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी हर मदद करने का आश्वासन दिया। दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया कि झुग्गी वासियों की आवाज उठाने पर भाजपा ने उन्हें गिरफ्तार करवा दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button