ED टीम ने मंत्री राजकुमार आनंद के 9 ठिकानों पर छापा मारा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालन आज बुधवार को आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ED) की टीम के समक्ष पेश होंगे. वहीं दिल्ली सरकार के एक और मंत्री के घर ED की टीम पहुंची है. नदिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के घर ED की टीम पहुंची. ED ने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के 9 ठिकानों पर छापेमारी की.

बता दें कि आज बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ED) की टीम पुछताछ करेगी. जहां CM केजरीवाल की पेशी के दौरान दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
कर दी गई है. दिल्ली में सीएम दफ्तर से लेकर ईडी के कार्यालय तक कड़ी सुरक्षा कर दी गई है. जहां अरविंद केजरीवाल से दिल्ली शराब घोटाले जांच के मामले में पूछताछ होगी. जबकि अरविंद केजरीवाल से छ: महीने पहले केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरोने नौ घंटे पुछताछ की थी.

ऐसे में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर प्रवर्तन निदेशालय ( ED) लगातार छापेमारी कर रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीश सिसोदिया को भी इसी साल फरवरी में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार किया था. और इस सप्ताह के शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारीज कर दी थी.

Show More

Related Articles

Back to top button