IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में 3 साल बाद खेला जाएगा टेस्‍ट

भारतीय टीम ने चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए पहले टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को 280 रन से हराया। यह मुकाबला 4 दिन में ही समाप्‍त हो गया। अब भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। कानपुर में करीब 3 साल बाद कोई टेस्‍ट मैच खेला जाएगा।

1952 में खेला गया था आखिरी टेस्‍ट 

कानपुर में आखिरी टेस्‍ट 25 नवंबर, 2021 को भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया था। हालांकि, यह मैच ड्रॉ रहा था। ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में भारत के आंकड़े थोड़े हैरान करने वाले हैं। इस मैदान पर भारतीय टीम ने मैच जीतने से ज्‍यादा ड्रॉ कराए हैं। ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में पहला टेस्‍ट जनवरी 1952 में खेला गया था।

अब तक खेले गए 23 टेस्‍ट मैच

ग्रीन पार्क में अब तक 23 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 7 ही मैच जीते हैं। 3 में भारतीय टीम का हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर भारत का जीत प्रतिशत 30.43 है।

41 साल से नहीं हारी कोई मैच

टीम इंडिया ने कानपुर के ग्रीन पार्क में आखिरी टेस्‍ट 8 साल पहले जीता था। सितंबर, 2016 में खेले गए टेस्‍ट में भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को 197 रन से हराया था। भारतीय टीम ग्रीन पार्क में 41 साल से कोई टेस्‍ट मैच नहीं हारी है। आखिरी बार अक्‍टूबर, 1983 में वेस्‍टइंडीज ने टीम इंडिया को पारी और 83 रन से हराया था।

कानपुर में खेले गए टेस्‍ट मैच

12 जनवरी, 1952: इंग्‍लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया।

12 दिसंबर, 1958: वेस्‍टइंडीज ने भारत को 203 रन से हराया।

19 दिसंबर, 1959: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 119 रन से हराया।

16 दिसंबर, 1960: भारत-पाकिस्‍तान के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।

1 दिसंबर, 1961: भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।

15 फरवरी, 1964: भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।

15 नवंबर, 1969: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।

25 जनवरी, 1973: भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।

18 नवंबर, 1976: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।

2 फरवरी, 1979: भारत-वेस्‍टइंडीज के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।

2 अक्‍टूबर, 1979: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 153 रन से हराया।

25 दिसंबर, 1979: भारत-पाकिस्‍तान के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।

30 जनवरी, 1982: भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।

21 अक्‍टूबर, 1983: वेस्‍टइंडीज ने भारत को पारी और 83 रन से हराया।

31 जनवरी, 1985: भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।

17 दिसंबर, 1986: भारत-श्रीलंका के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।

8 दिसंबर, 1996: भारत ने साउथ अफ्रीका को 280 रन से हराया।

22 अक्‍टूबर, 1999: भारत ने न्‍यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया।

20 नवंबर, 2004: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।

11 अप्रैल, 2008: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया।

24 नवंबर, 2009: भारत ने श्रीलंका को पारी और 144 रन से हराया।

22 सितंबर, 2016: भारत ने न्‍यूजीलैंड को 197 रन से मात दी।

25 नवंबर, 2021: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button