Invesco Mutual Fund लाने जा रहा है नई स्कीम

इनवेस्को म्यूचुअल फंड एक नया फंड ऑफ फंड्स लाने जा रहा है। इसके लिए इसने रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट फाइल किया है। सेबी (SEBI) की मंजूरी मिलने के बाद यह योजना सब्सक्रिप्शन के लिए खोली जाएगी।

इस फंड का नाम इनवेस्को इंडिया इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव फंड ऑफ फंड्स है। यह एक ओपन-एंडेड हाइब्रिड फंड ऑफ फंड्स (Invesco New Scheme) है। इसके निवेशकों का पैसा डेट-ओरिएंटेड स्कीम और इक्विटी आर्बिट्रेज स्कीम में लगाया जाएगा।

यहां निवेश किया जाएगा फंड का पैसा
ड्राफ्ट के अनुसार योजना की 95%-100% राशि अन्य म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश की जाएगी। राशि का आवंटन डेट-ओरिएंटेड स्कीम में 35%-65% और इक्विटी आर्बिट्रेज स्कीम में 35%-65% होगा। 5% राशि ट्रेजरी बिल, रेपो और सरकारी प्रतिभूतियों सहित डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में भी लगाया जा सकता है। यह फंड डेरिवेटिव, स्ट्रक्चर्ड डेट, REITs, InvITs या विदेशी सिक्युरिटीज में निवेश नहीं करेगा।

यूनिट की कीमत और न्यूनतम निवेश
न्यू फंड ऑफर (NFO) अवधि के दौरान 1,000 रुपये की दर से यूनिट ऑफर की जाएंगी। न्यूनतम आवेदन राशि 1,000 रुपये होगी। इससे अधिक निवेश एक रुपये के मल्टीपल में किया जा सकता है। न्यूनतम रिडेम्पशन भी 1,000 रुपये या 0.001 यूनिट या एकाउंट बैलेंस में जो भी कम हो, वही होगा।

यूनिट की खरीद-बिक्री और एनएवी
एलॉटमेंट की तारीख से पांच व्यावसायिक दिनों के बाद यूनिट खरीदने और रिडेम्पशन के लिए उपलब्ध होंगे। सभी बिजनेस दिनों में इन्हें खरीदा या बेचा जा सकेगा। एनएवी का खुलासा इनवेस्को और एम्फी की वेबसाइट पर प्रतिदिन किया जाएगा।

एंट्री और एक्जिट लोड
इनवेस्को की इस स्कीम के लिए कोई एक्जिट लोग लागू नहीं होगा। अनुमानित कुल व्यय अनुपात (Total Expense Ratio – TER) दैनिक नेट एसेट का अधिकतम दो प्रतिशत होगा। निवेशकों से कोई एंट्री लोड भी नहीं लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button