iPhone 16 Pro में मिल सकता है Radical कैमरा डिजाइन

एपल की iPhone 16 सीरीज को लेकर लंबे समय से अपडेट्स आ रहे हैं। इस फ्लैगशिप सीरीज को साल के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लेकिन लॉन्च पहले सामने आ रहे स्पेक्स ने यूजर्स को खास एक्साइटेड कर रखा है। अब iPhone 16 Pro के कैमरा डिजाइन को लेकर खबर आई है। कहा गया है कि इसमें कैमरा नए डिजाइन के साथ आएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

बदल जाएगा iPhone 16 Pro का कैमरा

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 16 प्रो में नया कैमरा डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन के कैमरा मॉड्यूल को लेकर X पर कुछ फोटो भी सामने आए हैं। एक टिपस्टर Majin Bu ने इसकी तस्वीरें एक्स अकाउंट पर साझा की हैं।

जिनमें फोन का कैमरा मॉड्यूल radical दिखाई देता है। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि एपल के द्वारा आगामी सीरीज को लेकर कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है।

iPhone 16 Pro स्पेक्स (संभावित)

कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन के अलावा भी अपकमिंग सीरीज के कई स्पेक्स की डिटेल सामने आ चुकी है।

उम्मीद है कि इस सीरीज में पावर देने के लिए बड़ी बैटरी प्रदान की जाएगी।

सीरीज के प्रो मॉडल में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए Apple A18 बायोनिक चिपसेट दिया जाएगा।

वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल लार्ज डिस्प्ले के साथ आएंगे। जो क्रमश: 6.27 और 6. 86 इंच होगी। दोनों ही डिस्प्ले 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ काम करेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button