iPhone में ये एप बेकार नहीं, बेहद काम की; 3 जरूरी काम झट से कर देगी

iPhone का इनबिल्ट Preview ऐप कई महत्वपूर्ण काम आसानी से कर सकता है। यह ऐप डॉक्यूमेंट स्कैन करने, PDF डाउनलोड और एडिट करने, साथ ही PDF टेक्स्ट को हाईलाइट करने की सुविधा देता है। इसके लिए किसी थर्ड-पार्टी या पेड ऐप की आवश्यकता नहीं होती, जिससे यह छात्रों और पेशेवरों के लिए बेहद उपयोगी है। यह आपके दैनिक कार्यों को सरल बनाता है।

iPhone में कई इनबिल्ट एप्स आते हैं जिन्हें ज्यादातर लोग बेकार समझते हैं और नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन असल में ये एप आपके रोजाना के कामों को बहुत आसान बना सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कंपनी ने सभी iPhones के लिए iOS 26 के साथ रिलीज किया था। इस ऐप का नाम Preview ऐप है और यह iPhone के सबसे काम के एप्स में से एक है।

इस ऐप से आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर सकते हैं, PDF डाउनलोड और एडिट कर सकते हैं, और तो और कुछ ही मिनटों में PDF में टेक्स्ट को आसानी से हाईलाइट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पेड ऐप खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए इसके बारे में और डिटेल में जानते हैं।

Document Scan करें
इस Preview App का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसमें किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं, यानी आप iPhone के कैमरा से सीधे किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके उसे डिजिटल कॉपी में बदल सकते हैं। ये एप स्टूडेंट्स, ऑफिस वर्क और फॉर्म सबमिशन जैसे कामों में आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है।

PDF फॉर्म Download और एडिट करें
इस एप की मदद से आप किसी भी डॉक्यूमेंट को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड और आसानी से सेव भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं Preview App में PDF पर एडिट और मार्कअप के ऑप्शन भी मिलते हैं, जिससे आप PDF में साइन, टेक्स्ट, नोट्स या दूसरे जरूरी बदलाव बेहद आसानी से कर सकेंगे।

PDF Text Highlight करें
इतना ही नहीं इस एप से आप किसी PDF में जरूरी लाइन या पॉइंट को मार्क कर सकते हैं। Preview App में हाईलाइट का ऑप्शन भी मिल जाता है। इससे आप PDF के किसी खास टेक्स्ट को हाईलाइट कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button