IPL 2025: अनकैप्ड खिलाड़ियों में प्रियांश और दिग्वेश ने किया प्रभावित

 मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का कहना है कि आइपीएल 2025 में उन्हें दो अनकैप्ड खिलाड़ी पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य व लखनऊ सुपरजायंट्स के दिग्वेश राठी ने बहुत प्रभावित किया है। ये दोनों खिलाड़ी इस सत्र की खोज कहे जा सकते हैं।

‘जियोस्टार’ के विशेषज्ञ मार्क बाउचर ने मंगलवार को कहा कि प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जो पारी (42 गेंदों पर 103 रन) खेली, वह बहुत विशेष थी। उन्होंने ये भी कहा कि मैं केवल उनके शॉट चयन की बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि जिस तरह से उन्होंने दूसरे छोर पर विकेट गिरने के बावजूद खेल को आगे बढ़ाया, उसकी भी बात कर रहा हूं।

MI के पूर्व रोच मार्क बाउचर ने बताया IPL 2025 में किन दो अनकैप्ड प्लेयर्स ने लूटी महफिल

पूर्व एमआई कोच ने कहा कि एक युवा खिलाड़ी के लिए जिसने बहुत ज्यादा प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है, तकनीकी रूप से वह बहुत अच्छा है और वह गेंद को कहां मारना है, इस बारे में बहुत संवेदनशील और सहज है। यह भविष्य में उसके लिए बहुत लाभदायक साबित होगा।

दिग्वेश के बारे में उन्होंने कहा,

“मैंने एलएसजी के दिग्वेश राठी के खेल का भी बहुत आनंद लिया है। वह इस क्षेत्र में आए हैं, लोगों ने सोचा होगा कि रवि बिश्नोई लखनऊ के लिए पहले स्पिनर होंगे, लेकिन राठी ने उनकी मौजूदगी में अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है और वह इसका भरपूर आनंद भी उठा रहे हैं। वह काफी आक्रामक रहे हैं और उन्होंने मैच रेफरी को व्यस्त रखा है।”

बाउचर का मानना है कि केएल राहुल आईपीएल में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे हैं और राष्ट्रीय टी-20 टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। राहुल मौजूदा समय में भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा, अगर आप आईपीएल को देखें तो एक खिलाड़ी जिसने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में अच्छा किया है, वह हैं लोकेश राहुल। मैं यहां एमएस धोनी की बात नहीं कर रहा हूं क्योंकि हम भविष्य की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा,

“राहुल ने शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने एक मैच के बाद कुछ ऐसा कहा था जिससे मैं भी सहमत हूं। उन्होंने कहा कि जब वह विकेटकी¨पग करते हैं, तो वह बहुत सारी जानकारी हासिल करते हैं जिसका उपयोग वह अपनी बल्लेबाजी में कर सकते हैं। वह आइपीएल में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक है।”

Show More

Related Articles

Back to top button