IPL 2025 Auction: KKR की नजर खिताब बरकरार रखने पर, ऑक्‍शन में ही कर लेगी जीत की तैयारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्‍शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में होगा। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्‍लेयर्स की लिस्‍ट जारी की थी। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पूरे 6 प्‍लेयर को रिटेन किया था। पिछले सीजन की विजेता KKR ने हालांकि, श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था।

रिंकू पर खर्च किए 13 करोड़

कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह पर सबसे ज्‍यादा 13 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 12-12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी ने हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को 4-4 करोड़ रुपये में बरकरार रखा था।

ऐसे में केकेआर के पर्स में 51 करोड़ रुपये बाकी हैं। IPL 2024 की विजेता टीम मेगा ऑक्‍शन में सोच-समझकर खरीदारी करना चाहेगी। टीम वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्‍ट, ईशान किशन, जोस बटलर और अर्शदीप सिंह पर बड़ी बोली लगा सकती है।

अर्शदीप सिंह

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में लगातार अपने आप को साबित कर रहे हैं। पंजाब किंग्‍स ने उन्‍हें रिटेन नहीं किया था। ऐसे में नीलामी में कोलकाता उन पर दांव लगा सकती है। अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में अब तक 65 मैच खेले हैं। इस दौरान सिंह ने 76 विकेट चटकाए हैं।

जोस बटलर

कोलकाता नाइटराइडर्स को एक सलामी बल्‍लेबाज की तलाश है। ऐसे में जोस बटलर इसकी भरपाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं बटलर विकेटकीपिंग के भी अच्‍छे विकल्‍प हैं। उन्‍होंने आईपीएल के 107 मैच में 3582 रन बनाए हैं। बटलर ने पिछले सीजन 11 मुकाबलों में 359 रन बनाए थे।

वेंकटेश अय्यर

कोलकाता नाइटराइडर्स के पास एक भी राइट टू मैच कार्ड नहीं है। ऐसे में फ्रेंचाइजी वेंकटेश अय्यर को मेगा ऑक्‍शन में खरीदना चाहेगी। IPL 2024 में उन्‍होंने कोलकाता के लिए अच्‍छा प्रदर्शन किया था। ऑलराउंडर खिलाड़ी कोलकाता को मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान करेगा। वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के 50 मैच में 1326 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 3 विकेट भी हैं।

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिलीज कर दिया था। ऐसे में वह अब ऑक्‍शन में नजर आने वाले हैं। ऐसे में कोलकाता नाइटराइडर्स उन्‍हें अपने पाले में करना चाहेगी। ईशान ने आईपीएल के 105 मुकाबलों में 2644 रन बनाए हैं। पिछले सीजन ईशान ने 14 मुकाबलों में 320 रन बनाए थे।

फिल सॉल्‍ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में फिल साल्ट ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए टॉप ऑर्डर में उम्‍दा प्रदर्शन किया था। उन्‍हें टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्‍हें फिर से अपने साथ जोड़ना चाहेगी। पिछले सीजन सॉल्‍ट ने 12 मैच में 435 रन बनाए थे। लीग में उन्‍होंने 21 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 653 रन बनाए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button