IRCTC लेकर आया दोआर और कलिम्पोंग एक्सप्लोर करने का मौका

IRCTC लेकर आया है दोआर और कलिम्पोंग घूमने का शानदार मौका। पश्चिम बंगाल में बसी ये जगहें जन्नत जैसी नजर आती हैं और मानसून में यहां की खूबसूरती डबल हो जाती है। अगर आप इस मौसम में घूमने वाली जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो ये एक अच्छा ऑप्शन है। पांच दिनों के इस ट्रिप में रहने खाने से लेकर लगभग हर तरह की सुविधा मौजूद है। जान लें पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।

पैकेज का नाम- Wild Dooars with Kalimpong

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन

डेस्टिनेशन कवर्ड- गोरुमारा, कलिम्पोंग, लतागुरूी

मिलेगी यह सुविधा

1. आने- जाने के लिए कंफर्म टिकट मिलेगी।

2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

3. खाने की सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर दो लोगों के साथ जाते हैं, तो आपको 31,350 रुपये चुकाने होंगे।

2. अगर आप तीन लोगों के साथ जाते हैं तो आपको 28,250 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 21,950 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप दोआर और कलिम्पोंग के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button