Lava ने Prowatch ZN और Prowatch VN स्मार्टवॉच को किया लॉन्च

लावा ने घरेलू मार्केट के लिए अपनी स्मार्टवॉच सीरीज को लॉन्च कर दिया है। नई Prowatch स्मार्टवॉच सीरीज में दो वॉच लॉन्च हुई हैं। दोनों ही वॉच आकर्षक डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ आती हैं और इनकी कीमत 3,000 रुपये से भी कम है।

कंपनी ने Prowatch ZN और Prowatch VN को भारत में लॉन्च पेश किया है। आइए इन दोनों की कीमत और खूबियों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Lava Prowatch ZN की खूबियां

  • नई फ्लैगशिप प्रोवॉच ZN में 1.43 इंच एमोलेड पैनल डिस्प्ले 60 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। इसको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिला हुआ है और इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स की है।
  • AOD फीचर के साथ इसकी पिक्सल डेंसिटी 326 पीपीआई है। वॉच से कॉल रिसीव और डिस्कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है।
  • इसमें हाई एक्यूरेसी पीपीजी सेंसर दिया गया है, जो सटीक हेल्थ पैरामीटर मेजर करता है। इसमें स्ट्रैस, एक्टिविटी, ब्रीथ, SPO2 और हार्ट रेट फीचर दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है।
  • इसमें 350mAh की बैटरी मिलती है, जो एक घंटे चार्ज होकर ही 7 से 8 दिन का नॉर्मल बैकअप देने में सक्षम है। इसे आईपी 68 सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है।
  • यह 30 मिनट तक 1.5 गहरे पानी में डूबी रह सकती है। इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन, 110प्लस स्पोर्ट मोड, 150+ वॉच फेस दिए गए हैं, जिन्हें प्रो वॉच एप्लिकेशन से डाउनलोड कर सकते हैं।

Prowatch VN Specifications

Prowatch VN में 1.96 इंच TFT 2.5D Curved डिस्प्ले 320×386 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 nits है। इसमें 115+ बिल्ट इन स्पोर्ट्स मोड, 150 वॉच फेस, ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है।

पानी और डस्ट सेफ्टी के लिए IP67 की रेटिंग दी गई है। स्मार्टवॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग, हार्ट रेट सेंसर, SPO2 ट्रैकर, स्ट्रैस लेवल ट्रैकर और स्लीप ट्रैकर दिया गया है।

Lava Prowatch कीमत

Lava Prowatch ZN के सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये और मेटल स्ट्रैप वेरिएंट के लिए 5,999 रुपये कीमत तय की गई है। इसके लिए लावा ने स्पेशल कीमत अनाउंस की है जो कि क्रमश: 2,588 रुपये और 2,999 रुपये है।

Prowatch VN- यह स्पेशल लॉन्च 1,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इन दोनों के लिए 26 अप्रैल दोपहर 12 बजे से अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर सेल शुरू होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button