लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोग एक बार फिर तेंदुए की दहशत में हैं। शहर के काकोरी के नरौना गांव में एक किसान पर हमले के बाद अब लोग घर से निकलने से डर रहे हैं। वहीं, अपनी सुरक्षा को लेकर गांव में लोग लाठियां लेकर पहरेदारी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को काकोरी के गांव नरौना में खेत गए किसान राम नारायण (39) पर हिंसक जानवर ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, वन विभाग की टीम को जानकारी दी गई लेकिन वन विभाग की टीम को हिंसक जानवर के पद चिह्न नहीं मिल सके हैं। हालांकि, इस हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
हमले का शिकार हुए नरौना निवासी राम नारायण फूलों की खेती करते हैं, जो रविवार शाम चार बजे के करीब फूल तोड़ने बेटे आदर्श (12) के साथ खेत गए थे। रामनारायण ने बताया कि फूल तोड़ते समय हिंसक जानवर ने पीछे से हमला कर दिया, जो तेंदुआ जैसा प्रतीत हो रहा था। जानवर को देखकर भय से बेटा आदर्श पेड़ के पीछे छिप गया, जबकि रामनारायण हमले में घायल हो गए। गले, सीने और पीठ पर पंजे के लगभग नौ निशान हैं।
इस मामले में रेंजर जेपी गुप्ता का कहना है कि हिंसक जानवर तेंदुआ या लकड़बग्घा हो सकता है। सर्च अभियान चलाकर पद चिह्नों को दोबारा देखा जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से वनरक्षकों को गांव में तैनात किया गया है। ग्रामीण भी लाठियां लेकर रात में पहरा दे रहे हैं, ताकि तेंदुआ उनके पशुओं को नुकसान न पहुंचाए।