MI 17 और चिनूक से एयरलिफ्ट रेस्क्यू शुरू

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए शासन तथा प्रशासन लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। इसी बीच आज यानी सोमवार को केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयरलिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है। इसमें एमआई-17 चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है, जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतारेगा। 

सूचना के मुताबिक, आज यानी सोमवार सुबह 09 बजे तक 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई और चिनूक एवं छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किए जा चुके हैं। इस दौरान रेस्क्यू किए गए यात्रियों ने धामी सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने बताया कि वह 31 जुलाई को दर्शन हेतु केदारनाथ आए थे। इसी बीच आपदा के कारण वे 5 अगस्त तक यहां पर फंसे हुए थे लेकिन अब केदार बाबा की कृपा और उत्तराखंड सरकार की सहायता से अपने घरों को सुरक्षित लौट रहें है। इसके अतिरिक्त उन्होंने पहाड़ों पर फंसे यात्रियों के लिए सरकार द्वारा की गई भोजन व पानी की व्यवस्था को लेकर आभार व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Back to top button