Monsoon में केरल घूमने का है अपना अलग ही मजा

केरल एक ऐसी जगह है, जहां आप बीच और हिल स्टेशन दोनों के मजे ले सकते हैं।केरल में चारों तरफ फैली हरियाली का जादू इस कदर है कि देश ही नहीं, विदेशी पर्यटक भी यहां खिचे चले आते हैं। हरी-भरी वादियों के लिए हाउस बोट में रूकना, आयुर्वेदिक स्पा, बैकवाटर्स की सैर सिर्फ केरल में ही मुमकिन है। वैसे तो सर्दियां यहां घूमने के लिए बेस्ट हैं, लेकिन मानसून के दौरान भी यहां घूमने की प्लानिंग अच्छा एक्सपीरियंस साबित होगी। केरल की इन जगहों को आप बारिश के मौसम में कर सकते हैं एक्सप्लोर।

अलेप्पी

पूर्व के वेनिस नाम से मशहूर अलेप्पी ऐसी शानदार जगह है, जहां आकर आप केरल के सबसे खूबसूरत नजारे का दीदार कर सकते हैं। अलेप्पी वैसे तो हनीमून कपल्स के बीच ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन आप यहां फैमिली, दोस्तों के साथ भी जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। अलेप्पी की सुबह जितनी खूबसूरत होती है, शाम उतनी ही सुहानी। यहां के वैकवाटर्स में बोट की सवारी करने का मौका बिल्कुल भी मिस न करें।

वायनाड

वायनाड भी मानसून में घूमने वाली अच्छी जगह है। जो अपने झरनों के लिए खासतौर से मशहूर है और बारिश के दौरान तो इन झरनों की खूबसूरती देखने लायक होती है। रिमझिम बारिश में वायनाड की शाम बिताना वाकई यादगार रहेगा। अगर आप इस सीजन में यहां आने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ट्री हाउस का एक्सपीरियंस जरूर लें। यहां ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए भी काफी ऑप्शन्स हैं। 

मुन्नार

मुन्नार केरल की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है। इसमें चार चांद लगाने का काम करते हैं चाय के बागान। पार्टनर के साथ आएं या दोस्तों के साथ, फुल टू एन्जॉय की गारंटी है। टी गार्डन के अलावा यहां ट्रेकिंग के भी कई ठिकाने हैं, फुर्सत मिले तो झरनों के किनारे बैठकर सुकून के दो पल बिताने से अच्छा क्या होगा। 

थेक्कड़ी

थेक्कड़ी की खूबसूरत को दोगुना कर देती हैं बारिश की बूंदें। चारों और फैली हरियाली तन और मन को खुश कर देती है। पेरियार नेशनल पार्क देखने के लिए यही सीजन सबसे मुफीद माना जाता है। बोट राइड करते हुए हाथी, बाघ जैसे कई जानवर देखे जा सकते हैं। प्राकृतिक सुंदरता के अलावा थेक्कड़ी अपने मसालों के लिए जाना जाता है, तो यहां आकर मसालों की खरीददारी तो बिल्कुल भी मिस न करें।

Show More

Related Articles

Back to top button