NTA जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां करें डाउनलोड

ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (मेन) 2026 सेशन 1 एग्जाम के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप लिंक jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे सिटी इंटीमेशन स्लिप द्वारा परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।

ऑनलाइन डाउनलोड करें सिटी स्लिप
एनटीए द्वारा एग्जाम सिटी स्लिप ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड की जा सकती है। ध्यान रखें कि सिटी स्लिप का उपयोग केवल परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करने के लिए है, इसका प्रयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है।

सिटी स्लिप डाउनलोड करने की स्टेप्स एवं लिंक
जेईई मेन सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
लेटेस्ट न्यूज में Advance City Intimation for JEE(Main)-2026 [Session-I] is LIVE! पर क्लिक करें।
नए पेज पर व्यू एग्जामिनेशन सिटी पर क्लिक करें।
कंट्री सेंटर व स्टेट रेजिडेंस सेलेक्ट करने के बाद दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके proceed बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।

एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व होंगे जारी
एनटीए की ओर से छात्रों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। चूंकि परीक्षा 21 जनवरी से स्टार्ट होनी है ऐसे में प्रवेश पत्र 17 या 18 जनवरी को जारी किये जा सकते हैं। अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड करके केंद्र पर लेकर जाएं। प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना अनिवार्य है। बिना पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

आपको बता दें कि एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन 1 का एग्जाम 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक करवाया जायेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली पाली का एग्जाम सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button