Oppo ने साल की शुरुआत में भारत में अपनी Reno 11 सीरीज को लॉन्च किया था। यह सीरीज दो वेरिएंट में पेश की जाती है और अब दोनों ही वेरिएंट की कीमत कम हुई है। इस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके अलावा बैंक ऑफर्स का लाभ भी इन स्मार्टफोन्स पर लिया जा सकता है। Reno 11 में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी जाती है। इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। आइए इसकी नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।
Oppo Reno 11 की नई कीमत
इसी साल जनवरी में पेश किया गया यह फोन 8GB+128G और 8GB+256GB स्टोरेज के साथ आथा है। इसकी कीमत क्रमश: 29,999 रुपये और 31,999 रुपये है। इन दोनों पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके बाद दोनों वेरिएंट की प्रभावी कीमत 27,999 रुपये और 29,999 रुपये रह जाती है। फोन Wave Green और Rocky Grey कलर में आता है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- Oppo Reno 11 में 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1080×2412 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।
चिपसेट- मिड रेंज स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। जिसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करता है। इसमें दी गई स्टोरेज के microSD के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।
कैमरा- फोन बैक पैनल पर ट्रिपल यूनिट दी गई है। इसमें 50MP मेन सेंसर (f/1.8), 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (f/2.2) और 32MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल क सेंसर दिया गया है।
बैटरी- 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh बैटरी दी गई है।