Paatal Lok 2 फेम Jaideep Ahlawat को इस एक्टर से पड़ी थीं गालियां

फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के बीच ऐसी दोस्ती कम ही देखने को मिलती है, जो स्टारडम के बीच भी बची रहती है। कुछ ऐसी ही फ्रेंडशिप जयदीप अहलावत और उनके दोस्तों के बीच है। इन दिनों अभिनेता को स पाताल लोक में अपने किरदार हाथीराम चौधरी के लिए खूब प्यार मिल रहा है। इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कैसे एक बार जब उन्होंने अपने काम के लिए अवॉर्ड जीता था उनके को-स्टार और दोस्त ने ही उन्हें गालियां दी थीं। आइए उस एक्टर का नाम और पूरे किस्से के बारे में बताते हैं।

जयदीप अहलावत और को-स्टार के बीच दोस्ती

जयदीप अहलावत उन कलाकारों में से एक हैं जो काम के साथ इंडस्ट्री में अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते हैं। बॉलीवुड में उनके कई ऐसे दोस्त हैं जिन्हें वो FTII पुणे के दिनों से जानते हैं। हाल ही में जयदीप अहलावत ने विजय वर्मा से जुड़ा एक किस्सा याद किया और बताया कि कैसे अभिनेता उन्हें एक अवॉर्ड के चलते गालियां देने लगे थे। जयदीप ने बताया कि नेटफ्लिक्स की ‘महाराज’ के लिए जब उन्हें अवॉर्ड मिला तो विजय उन्हें ‘गाली’ देने लगे थे।

विजय ने एक्टर को क्यों दी थी गाली?
पूजा तलवार के साथ हुई बातचीत में अभिनेता ने बताया विजय वर्मा और उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती है। उन्होंने बताया कि दोनों एक-दूसरे के साथ हेल्दी और फनी केमेस्ट्री भी शेयर करते हैं, लेकिन जब दोनों में से कोई एक, दूसरे से आगे निकल जाता है तो कभी-कभी बुरा महसूस करने से खुद को रोक नहीं पाते। ऐसे ही जब जयदीप को महाराज के लिए अवॉर्ड मिला तो विजय ने उन्हें मजाकिया अंदाज में गाली दी।

जयदीप अहलावत ने आगे कहा, ‘विजय और मुझे हाल ही में एक ही केटेगरी में नॉमिनेशन मिला था और महाराज के लिए मुझे अवॉर्ड मिला। वो उस दिन तो मेरे लिए खुश थे, लेकिन अगले दिन मुझे गालियां दे रहा था कि ये मेरा अवॉर्ड खा गया। यह बहुत हेल्दी और मजेदार है। यह आपके सिस्टम को अलाइन करता है।’

जाने जान में किया था साथ काम
साल 2023 में ओटीटी पर रिलीज हुई जाने जान में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ने साथ काम किया था। फिल्म में दोनों के साथ करीना कपूर भी नजर आई थीं। फिल्म की कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं जिसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button