
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के एक्स हैंडल से जानकारी शेयर की गई है। सरकार की ओर से ट्वीट करके बताया गया कि आखिर 2 अगस्त को कितने बजे पीएम मोदी 20वीं किस्त का पैसा DBT के जरिए किसानों के खाते में भेजना शुरू करेंगे।
कितने बजे आएगा किसान सम्मान निधि का पैसा
पीएम किसान सम्मान निधि के एक्स हैंडल से बताया गया कि 2 अगस्त की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से DBT के जरिए किसान योजना की 2वीं किस्त जारी करेंगे।
9.7 करोड़ से अधिक किसानों को होगा फायदा
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त से 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा होगा। पीएम मोदी काशी की धरती से 2 अगस्त को 11 बजे 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि DBT के जरिए ट्रांसफर करेंगे।
लंबे समय से किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार था। कई महीनों बाद अब यह इंतजार 2 अगस्त को खत्म होने वाला है। रविवार को दोपहर 11 बजे से किसानों के मोबाइल में क्रेडिट का मैसेज आना शुरू हो जाएगा। धीरे-धीरे करके पैसा किसानों के खाते में पहुंचेगा। अगर आपके मोबाइल में मैसेज नहीं आया तो आपको घबराने की जरूरत नहीं। क्योंकि कई बार क्रेडिट का मैसेज नहीं आता। इसलिए आप अपना बैंक स्टेटमेंट जरूर चेक करें।
इन किसानों के खाते में आएगा पैसा
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का पैसा उन्हीं किसानों के खाते में आएगा, जिनकी ई-केवाईसी हुई है और जिनके बैंक अकाउंट से आधार लिंक है। इसके साथ ही किसानों को अपना स्टेटस भी चेक कर लेना चाहिए। अगर लाभार्थी सूची में आपका नाम है तो आपके खाते में 20वीं किस्त का पैसा आएगा।