भारतीय रिजर्व बैंक नियमों के उल्लंघन करने वाले बैंकों पर अक्शन ले रहा है। अब आरबीआई ने DCB Bank और Tamilnad Mercantile Bank पर जुर्माना लगाया है। इन दोनों बैंकों पर नियामकीय अनुपालन में कमियों का आरोप लगाया गया है। आरबीआई बैंकों के अनुपालन को लेकर सख्त हो गए हैं। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने एडवांस इन्टरेस्ट रेट के कुछ निर्देशों का पालन न करने पर डीसीबी बैंक (DCB Bank) और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) पर जुर्माना लगाया है।
आरबीआई ने अपने बयान में बताया कि डीसीबी बैंक पर 63.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं आरबीआई के प्रेस रिलीज के अनुसार तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक पर 1.31 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इन दोनों बैंकों पर ‘अग्रिमों पर ब्याज दर’ और ‘बड़े क्रेडिट पर सूचना के केंद्रीय भंडार’ पर जारी कुछ निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना लगाया गया है।
इन दोनों मामलों को लेकर आरबीआई ने कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित था। इसका उद्देश्य उनके ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं था।